कैक्टस के फूलों का स्लाइडशो अपने इस चिट्ठा पर मैंने लगाया था. यह फ़्लैश आधारित स्लाइड शो है जो ब्राउज़र में तीव्रता से लोड होता है. ...
कैक्टस के फूलों का स्लाइडशो अपने इस चिट्ठा पर मैंने लगाया था. यह फ़्लैश आधारित स्लाइड शो है जो ब्राउज़र में तीव्रता से लोड होता है. कुछ पाठकों ने पूछा कि यह कैसे लगाया गया है.
हाल ही में पिकासा, ऑनलाइन चित्र भंडार (पिकासावेब) में यह सुविधा जोड़ी गई है कि आप अपने अपलोड किए चित्रों को एक एलबम के रूप में फ्लैश आधारित स्लाइड शो के रूप में अपने जाल पृष्ठ पर प्रकाशित कर सकते हैं. और बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
यदि पहले से कोई खाता नहीं है तो आपको पिकासावेब में एक खाता खोलना होगा (यदि आप ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं तो आपके ब्लॉग के सारे चित्र एलबम के रूप में पिकासा में पहले से ही उपलब्ध होते हैं- पिकासा और ब्लॉगर का एकीकरण किया जा चुका है). फिर पिकासावेब में अपने चित्रों को एक एलबम का नाम देकर उसमें अपलोड करें.
अपने चित्रों को पिकासावेब में अपलोड करने के लिए आप चाहें तो पिकासा औजार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है. पिकासा औजार अब हिन्दी में भी उपलब्ध है.
अपलोड किए चित्रों के एलबम को चुनकर आप निचले दाहिने कोने में Embed Slideshow कड़ी को क्लिक करें. एक नए पॉपअप विंडो में चित्रों के स्लाइड शो को एम्बेड करने का कोड मिलेगा. उसे नक़ल कर अपने चिट्ठा पोस्ट में उचित स्थल पर चिपकाएं. आप स्लाइड शो का आकार बहुत छोटा (144px) से लेकर (800px) तक चुन सकते हैं. मैंने यहाँ पर 400px इस्तेमाल किया है.
तो फिर अब देर किस बात की? पिकासावेब के जरिए अपने ब्लॉग (वर्डप्रेस ब्लॉग में भी यह लगाया जा सकता है) को स्लाइड शो के जरिए रंगीन, चित्रमय बना दीजिए. हम आतुर हैं आपके द्वारा खींचे गए चित्रों को देखने को.
Tag पिकासा फ्लैश स्लाइड शो,picasa flash slide show,picasa web album,पिकासा वेब एलबम
मैने प्रयास किया, परन्तु मुझे "Embed Slideshow" का option नहीं मिला.
हटाएंकृप्या मदद करें ..
रंजन
धन्यवाद इस उपयोगी जानकारी के लिए.
हटाएंबहुत अच्छी खबर फ्लिकर इस तरह की सुविधा पहले से ही दे रहा था। हमारे लिए एक अच्छी बात यह कि अब अपने ब्लॉगर पर अपलोड किए चित्रों का भी स्लाइड शो लगा सकेंगे।
हटाएं"पिकासा औजार अब हिन्दी में भी उपलब्ध है"
धन्य-धन्य हे गूगल देव, आपके आशीर्वाद से ही हिन्दी की नैया पार लग रही है।
रंजन जी,
हटाएंआप पहले अपने अपलोड किए चित्रों को एक एलबम में समेंटें या किसी नए एलबम में चित्रों को अपलोड करें और उस एलबम को माउस क्लिक कर चुनें तो यह विकल्प निचले बाएँ कोने पर दिखाई देगा.
जब तक आप एलबम नहीं चुनेंगे, यह विकल्प आपको दिखाई नहीं देगा.
बढ़िया सूचना है।
हटाएंआपके सुझाए रास्ते से
हटाएंएक शो अपने
चिट्ठे पर लगा आए। देखें। शुक्रिया आपका।