माइक्रोसॉफ़्ट भाषा इंडिया पर देबाशीष का साक्षात्कार पढ़ते पढ़ते माउस इधर उधर विचरने लगा. एक कड़ी दिखी जिसमें भाषाई नया पन था. बानगी ...
माइक्रोसॉफ़्ट भाषा इंडिया पर देबाशीष का साक्षात्कार पढ़ते पढ़ते माउस इधर उधर विचरने लगा. एक कड़ी दिखी जिसमें भाषाई नया पन था. बानगी आप भी देखें-
(बड़ा आकार देखने के लिए चित्र पर क्लिक करें)
यह आंशिक पाठ कुछ इस तरह है -
(आंशिक पाठ माइक्रोसॉफ़्ट भाषा इंडिया से साभार)कया आप कुछ अनुक्रमणिका बताएगें मलटिमीडिया के बारे में
जी हाँ, जरुर..। हम कई रखमों में अनुक्रमणिका बनवाए है। हमने कहानी में सराशं मे, दोहे में नाटक में, नोवल में, शिकशा मे, साफटवेर मे, परिचय मे, सेहत और कई रखमें में बनवये है। और प्रोडियुस किये है। और हमने सीखना सीखाना में भी प्रोडियुस किया जैसा के हिन्दी सें अंग्रेची पडना और अंग्रेची मे पडना आदी...। और हम कई ज्ञ्यादी भाष में भी आविशकार करने कि कोशिश कर हे।
आपका भविशय सोचना कया है और आपका इस मारकेट में किस हद तक जाने का समभावना है।
मै जब भी मलटिमीडिया के बारे में सोचता हुँ, तब मुझे बोहत अच्छी तरह यकीन होता है के इसमे भविशय तोहत अच्छा रहेंगा। कयों के आज मारकेट में मलटिमीडिया का जो मुखाम है, तो लोगों मे बडता जा रहा है। बस एक चीज हमें धयान में रखना है के हमारा दाम, काम, और माल सही तरह से और अचछी तरह से चले।
किस हाल में मलटिमीडिया बदलाव आयेगा भविशया में
आज हमें सीडी में कारटुन, अनिमेशन आदी बनाते है, उमीद बनाते है के भविशय में सब कुछ बदला जाएगा और सीडी का उपयोग कम होचाएगा यानी और नये नये अविशकार करेगे।
भाषा इंडिया, ये कौन सी भाषा है? और, लोग-बाग़ हम हिन्दी-चिट्ठाकारों की भाषाओं पर सवालिया निशान लगाते रहते हैं!
Tag भाषाइंडिया,माइक्रोसॉफ़्ट,हिन्दी,भाषा
रवि भैया, ये क्यों भूलते हैं कि ये वही भाषा इंडिया वाले हैं जिन्होंने आपका, देबू दा का और अपने ढेरों ब्लॉगर भाई लोग का इनामवा गपच लिया था
हटाएंभाषा का ऐसा बलात्कार देखकर मन भर आया है ।
हटाएंबस यही दिन देखना बाकी था ।
ये कैसी भाषा? वह भी प्रतिष्ठीत संजाल पर!
हटाएंइससे अच्छा हो संजाल वाले दो चार ब्लोगरों को ही लिखने के लिए रख ले.
आज पहली बार लग रहा है, मैं खराब नहीं लिखता
या तो लिखने वाले का पहला प्रयास है.... या....
हटाएंअब क्या कहें...विनय भाई, कहाँ हो!!!
हटाएंअगर हम सतर्क नहीं रहे तो मानविकी,विशेषकर भाषा के लिये बहुत बुरा समय आने वाला है . यह उसकी पूर्वसूचना है . शुरुआती लक्षण .
हटाएंbhut bura hai ye bhasa................
हटाएं