अगर आज आपने ब्लॉगर पर होस्ट किए चिट्ठों (नए ब्लॉगर पर, पुराने क्लासिक टैंप्लेट वाले चिट्ठों पर नहीं) पर ध्यान से नज़र डाली होगी, तो यह ...
अगर आज आपने ब्लॉगर पर होस्ट किए चिट्ठों (नए ब्लॉगर पर, पुराने क्लासिक टैंप्लेट वाले चिट्ठों पर नहीं) पर ध्यान से नज़र डाली होगी, तो यह सुखद बात पता चली होगी कि अब जब आप चिट्ठे के नए पुराने आलेखों को पढ़ने के लिए उसकी नेविगेशन कड़ियों को क्लिक कर रहे होंगे तो बजाय पूरा पेज फिर से लोड होने के, सिर्फ उस आलेख की सामग्री रिफ्रेश होती है – वह भी डॉयनामिकली यानी चलते-चलते.
एजेक्स तकनीक के बेहतरीन उपयोग का एक और नमूना.
इससे न सिर्फ आपका पेज त्वरित गति से लोड होता है, पाठकों को भी सुखद अनुभूति होती है.
कुछ दिन पहले ही ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग लिखने के औजार में हिन्दी ट्रांसलिट्रेशन बटन जोड़ा था. नए ब्लॉगर से तो हमें और भी उम्मीदें हैं... देखते हैं अब वह नया क्या देता है.
"जब आप चिट्ठे के नए पुराने आलेखों को पढ़ने के लिए उसकी नेविगेशन कड़ियों को क्लिक कर रहे होंगे"
हटाएंकौन सी नेविगेशन कड़ियाँ जी मैंने तो सब ट्राई मार ली, आप आर्काइव वाली कड़ियों की बात कर रहे हैं या कोई और। मुझे कोई ऐसी बात नजर नहीं, पेज फिर से ही लोड हो रहा है ?
वैसे कुछ भी हो अपने मजे हैं। माले मुफ्त, दिले बेरहम।
हां, श्रीश, सभी नेविगेशन कड़ियां जो इसी चिट्ठे से संबंधित हैं जैसे कि आर्काइव तथा नई पुरानी प्रविष्टियों को पढ़ने के लिए फ़ॉरवर्ड बैक लिंक की कड़ियां - ये सभी बिना पेज रीफ्रेश हुए लोड हो रही हैं. ध्यानपूर्वक फिर से देखें.
हटाएं