इंडीब्लॉगीज़ चिट्ठा पुरस्कारों 2006 के लिए आपने अपनी कमर कस ली है कि नहीं... दोस्तों, प्रतिष्ठित चिट्ठा पुरस्कार इंडीब्लॉगीज़ 2006 क...
इंडीब्लॉगीज़ चिट्ठा पुरस्कारों 2006 के लिए आपने अपनी कमर कस ली है कि नहीं...
दोस्तों, प्रतिष्ठित चिट्ठा पुरस्कार इंडीब्लॉगीज़ 2006 के लिए सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. आप बहुत से मामलों में मदद कर सकते हैं, और इस पुरस्कार से सम्बद्ध हो सकते हैं, जैसे-
- आप अपने आप को निर्णायक के रूप में पंजीकृत कर सकते हैं,
- कोई पुरस्कार प्रायोजित कर सकते हैं, या फिर कोई चिट्ठा ही नामांकित कर सकते हैं.
- आप यह भी सुझा सकते हैं कि इस वर्ष किन किन वर्गों में पुरस्कार होने चाहिएँ और किनमें नहीं!
इंडीब्लॉगीज़ पुरस्कार की प्रतिष्ठा इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि पिछले वर्ष माइक्रोसॉफ़्ट ने इंडिक-ब्लॉगर पुरस्कार बांटे. इनमें हिन्दी पुरस्कारों में ही बड़ी भ्रांतियाँ रहीं, और आमतौर पर यह माना गया कि पुरस्कार देने में कुछ अहम बातों का ध्यान नहीं रखा गया. पुरस्कार के साथ दिए जा रहे गुडीज़ भी माइक्रोसॉफ़्ट के आकार और इंडीब्लॉगीज़ के आकार के अनुरूप सम्मानजनक नहीं थे.
और, आपको विश्वास हो या न हो, इनाम मिलना तो दूर की बात, आज तक माइक्रोसॉफ़्ट की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक सूचना इनके विजेताओं को नहीं मिली है. जबकि माइक्रोसॉफ़्ट के जाल स्थल पर विजेताओं की सूची टंगी हुई, मेरे जैसे विजेताओं (?) को मुँह चिढ़ा रही है! उनके फ़ोरम पर मैंने कुछ बात करने की कोशिश की दोएक दफ़ा, परंतु माइक्रोसॉफ़्ट-भाषा-इंडिया के फ़ोरम मॉडरेटर में दिल गुर्दा नहीं है कि वे हमारी बात को वहाँ रखें!
ऐसे में, भले ही इंडीब्लॉगीज़ पुरस्कारों के पीछे किसी बड़ी संस्था का हाथ न हो, इस पुरस्कार की प्रक्रिया के पेशेवराना अंदाज इसकी प्रतिष्ठा को माइक्रोसॉफ़्ट-भाषा-इंडिया पुरस्कारों की तुलना में हजारों-लाखों गुना ज्यादा बढ़ाते हैं.
.
.
तो, फिर, देर किस बात की? आइए, हो जाएँ इंडीब्लॉगीज़....
बिल्कुल देर नही है. आप मुझे ही नामिनेट कर दें, जनहित में.
हटाएं"...बिल्कुल देर नही है. आप मुझे ही नामिनेट कर दें, जनहित में. "
हटाएंठीक है, वोटों का जुगाड़ तैयार कर रखें