एलेक्सा, क्या तुम मेरे लिए आज का धांसू ब्लॉग पोस्ट लिख दोगी? ओके गूगल क्या तुम मेरे लिए जबरदस्त कंट्रोवर्सी वाला एक फ़ेसबुक पोस्ट लिख दोगे ज...
एलेक्सा, क्या तुम मेरे लिए आज का धांसू ब्लॉग पोस्ट लिख दोगी? ओके गूगल क्या तुम मेरे लिए जबरदस्त कंट्रोवर्सी वाला एक फ़ेसबुक पोस्ट लिख दोगे जो वायरल हो जाएगा और जिसमें हजार टिप्पणी व प्रति टिप्पणी चले आएंगे? सिरी, क्या तुम मेरे ट्विटर एकाउंट पर फड़कता ट्वीट मार दोगी? कोर्टाना, क्या तुम इंस्टाग्राम पर मेरी टेढ़ी सेल्फ़ी अपलोड कर दोगी?
जी हाँ, दुनिया इतनी स्मार्ट हो रही है. आप स्मार्ट हो रहे हैं, आपका घर स्मार्ट हो रहा है, आपकी कमीज भी स्मार्ट हो रही है.
आप कहेंगे कि क्या प्रलाप है ये. और, मैं सोच रहा हूँ कि क्या बात केवल यहीं तक जा कर रुकेगी?
नहीं. बात और, कहीं और जाकर भी खत्म नहीं होगी.
अभी ही एक और खबर थी कि एलेक्सा ने इस साल अपने स्किल में दोगुना इजाफ़ा किया है! यानी वो पिछले साल कोई चार हजार तरह के काम कर सकती थी तो इस साल आठ हजार तरह के, और उसके सीखने का सिलसिला एक्सपोनेंशियली उत्तरोत्तर तीव्र गति से जारी है!
पिछली दफा मैं अपने एक मित्र के यहाँ गया तो उसने बैठे बैठे ही एक वाइस कमांड दागा - अलेक्सा, प्ले छम छमा छम.
और अलेक्सा ने क्या किया?
उसने वाई फ़ाई से जुड़े एक स्वचालित स्विच को ऑन किया जिसमें ब्लूटूथ होम थियेटर सिस्टम जुड़ा था. फिर उसने प्राइम म्यूजिक खंगाला, उसमें से छम छमा छम गाना ढूंढा और उसे ब्लूटूथ होम थियेटर के जरिए बजाना प्रारंभ किया. रीयल टाइम में बिना किसी देरी के.
अलेक्सा तो अब किसी तोते के द्वारा दिए गए कमांड को भी समझ कर अमेजन से किराना सामान मंगा डालती है!
जल्दी ही, किसी आने वाले कल को, जब आप अपने मित्र के यहाँ भूले भटके चले जाएंगे तो आपके आपसी सामान्य वार्तालाप के बीच में आपका मित्र बोल उठेगा -
'ओके असीमो, हमारे लिए दो कप गरमागरम चाय ले आओ'
आप हैरान परेशान देखेंगे कि आसपास तो कोई है नहीं और आपका मित्र पागलों की तरह किसे आवाज लगा रहा है, जो चाय लेकर आएगा.
पर नहीं. आपके सामने चमत्कार होता है.
एक बॉक्स से एक फ़ोल्डेबल रोबॉट - असीमो - निकलता है. वो उस वक्त उस बॉक्स में अपने स्पेयर समय में अपनी बैटरी को चार्ज कर रहा होता है. वह प्यारी, मशीनी आवाज में उत्तर देता है कि पांच मिनट में चाय बनाकर लाता है, और साथ ही पूछता है कि चाय के साथ क्या बिस्कुट लेना पसंद करेंगे?
असीमो न केवल शानदार चाय बनाकर लाता है, बल्कि उसे क्लाउड और बिग डेटा से आपकी पसंदगी और नापसंदगी भी स्वचालित हासिल होती है और वो आपके लिए बिना चीनी की ही चाय लाता है.
आने वाली स्मार्ट दुनिया भयावह होगी? या शानदार, आनंददायक, मजेदार, सहूलियत भरी होगी?
यह तो आग के आविष्कार की तरह है. इससे आप अपना घर जलाते हैं या ग्रिल्ड पनीर.
अपना घर तो लोग नहीं ही जलाते, अलबत्ता ग्रिल्ड पनीर बनाते हुए लोग देखे जा सकते हैं.
एलेक्सा, इस पोस्ट के प्रकाशित होते ही दो दर्जन कमेंट और तीन दर्जन लाइक्स ठोंक मारो!
Smart Wearable, Smart Home, Smart Camera & Smart lights.
#GetFitWithFlipkart #SmartHomeRevolution
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 04/01/2019 की बुलेटिन, " Son-in-Law बनाम Sunny Leone - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
हटाएं