आपने अपने फ़ोन पर कभी न कभी ऑनलाइन विज्ञापन देखे होंगे कि आपके फोन की मेमोरी कम हो गई है, फोन स्लो हो गया है - ठीक करें? पर वे सारे के सारे ...
आपने अपने फ़ोन पर कभी न कभी ऑनलाइन विज्ञापन देखे होंगे कि आपके फोन की मेमोरी कम हो गई है, फोन स्लो हो गया है - ठीक करें? पर वे सारे के सारे नकली होते हैं और आपको पेड ऐप्प पर ले जाकर छोड़ देते हैं जहाँ आपका कोई भला नहीं होता.
परंतु, अभी हाल ही में, लो एंड डिवाइस पर बेहद लोकप्रिय ब्राउजर "यूसी ब्राउजर" वाले आपके एंड्रायड फ़ोन के लिए एक नया, काम का ऐप्प लेकर आए हैं - यूसी क्लीनर.
यूसी क्लीनर हाई-एंड मोबाइल उपकरणों के लिए भले ही उतने काम का न हो, मगर लो-एंड मोबाइल उपकरणों को यह अच्छा खासा तेज और साफ-सुथरा बना सकता है.
एक बार जरूर ट्राई करें, और काम का हो तो रखें नहीं तो अनइंस्टाल कर लें.
एंड्रायड प्लेस्टोर पर जाएं और uc cleaner सर्च करें. कुछ ऐसा दिखेगा -
यूसी क्लीनर क्लीन मेमोरी पर क्लिक कर इंस्टाल विकल्प चुनें. जल्द ही यह आपके मोबाइल उपकरण में इंस्टाल हो जाएगा.
आइए, देखते हैं कि यह क्या क्या कर सकता है -
यह आपके फ़ोन में टेम्प्रेरी बिना काम की फ़ाइलों को खोज कर उन्हें साफ कर सकता है -
यह आपके फ़ोन की बैटरी के बारे में अतिरिक्त जानकारी दे सकता है -
यह आपके फ़ोन के स्टोरेज के बारे में बता सकता है कि आपके एसडी कार्ड या फोन की सारी मेमोरी कौन सा ऐप्प खा रहा है -
इससे आप फोन के अनावश्यक ऐप्प को अनइंस्टाल भी कर सकते हैं -
यूसी क्लीनर की अतिरिक्त, काम की सेटिंग -
यह आपके फ़ोन के डेटा के उपयोग के विवरण को भी बताता है -
यह नित्य, सदैव काम पर रहता है. जब पहले से ही साफ सुथरा है, तो आज साफ करने को कुछ मिला ही नहीं!
COMMENTS