अनिल अग्रवाल ने गूगल हिंदी वाइस इनपुट – यानी बोलकर हिंदी टाइप करने का एक वेब इंटरफ़ेस बनाया है. इसे आप क्रोम ब्राउज़र से चला कर देख सकते है...
अनिल अग्रवाल ने गूगल हिंदी वाइस इनपुट – यानी बोलकर हिंदी टाइप करने का एक वेब इंटरफ़ेस बनाया है.
इसे आप क्रोम ब्राउज़र से चला कर देख सकते हैं.
लिंक यह है -
http://www.hindidictation.com/Index1.html
मैंने कुछ बोलकर लिखने की कोशिश की तो परिणाम यह रहा -
परिणाम जाहिर है, ठीक ठाक है. अपने आम बोलचाल की अंग्रेज़ी भाषा जैसे कि टाइप, एक्यूरेसी आदि को भी यह ठीक पहचान लेता है, परंतु धन्यवाद को धंयवाद तथा है को हे टाइप करता है. आप बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा है?
सच मेँ आनंद आ गया कभी सोचा नहीँ था कि (के) हिंदी में बोल कर भी लिखा जा सकता हे कंप्यूटर का अधिकतम उपयोग और शब्दकोष का (औरत कोशिका) विस्तृत आधार इस सोफ्टवेयर को बनाने मेँ लगा होगा अभी कुछ गलतियाँ दिख रही हे पर (फक) आशा है कि शीघ्र ही (सिगरी) ये सारी गलतियाँ सुधर जाएंगे।
हटाएंधंयवाद (धन्यवाद) सॉफ्टवेयर अच्छा है शायद इसे ट्रेनिंग कि जरुरत है आप जो सी डैक का प्रोग्राम प्रयोग करते हैँ उसके मुकाबले यह क्या (कैसा) है
हटाएंराजेंद्र जी,
हटाएंयह सीडैक से अच्छा है क्योंकि - 1) मुफ़्त है, 2) इसकी शुद्धता अपेक्षाकृत रूप से अच्छी है. सीडैक के प्रोग्राम का परिणाम तो मैंने प्रायः अनप्रेडिक्टेबल, अनुपयोगी पाया है.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
हटाएं--
अष्टमी-नवमी और गाऩ्धी-लालबहादुर जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
--
मान्यवर,
दिनांक 18-19 अक्टूबर को खटीमा (उत्तराखण्ड) में बाल साहित्य संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें एक सत्र बाल साहित्य लिखने वाले ब्लॉगर्स का रखा गया है।
हिन्दी में बाल साहित्य का सृजन करने वाले इसमें प्रतिभाग करने के लिए 10 ब्लॉगर्स को आमन्त्रित करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है।
कृपया मेरे ई-मेल
roopchandrashastri@gmail.com
पर अपने आने की स्वीकृति से अनुग्रहीत करने की कृपा करें।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
सम्पर्क- 07417619828, 9997996437
कृपया सहायता करें।
बाल साहित्य के ब्लॉगरों के नाम-पते मुझे बताने में।