एंड्रायड फ़ोन में आप वह सबकुछ कर सकते हैं जिसकी कल्पना आप किसी दूसरे वातावरण के मोबाइल उपकरणों में नहीं कर सकते. आप अपने सामान्य यूएसबी / ब...
एंड्रायड फ़ोन में आप वह सबकुछ कर सकते हैं जिसकी कल्पना आप किसी दूसरे वातावरण के मोबाइल उपकरणों में नहीं कर सकते.
आप अपने सामान्य यूएसबी / ब्लूटूथ क्वर्टी एक्सटर्नल कीबोर्ड से अपने एंड्रायड फ़ोनों अथवा टैबलेट में हिंदी लिख सकते हैं.
इसके लिए थोड़ा जुगाड़ करना होगा.
यदि आपके पास यूएसबी क्वर्टी कीबोर्ड है तो – आपको एक ओटीजी केबल (यह क्या होता है?) खरीदना होगा. यह सस्ता मिलता है और बाजार में 50-100 रुपए में आसानी से मिल जाता है.
(ओटीजी केबल)
यदि आपके पास ब्लूटूथ क्वर्टी एक्सटर्नल कीबोर्ड है तो आपको ओटीजी केबल की आवश्यकता नहीं है.
अब आप अपने एंड्रायड मोबाइल उपकरण से गूगल प्लेस्टोर में जाकर एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर डेमो (external keyboard helper demo) नामक ऐप्प डाउनलोड कर इंस्टाल करें. इसका डेमो संस्करण निःशुल्क आता है, अतएव पहले निःशुल्क संस्करण ही इंस्टाल करें (और भलीप्रकार यह देखने के बाद कि यह आपके काम आएगा, बाद में इसका सशुल्क संस्करण external keyboard helper pro खरीद सकते हैं).
एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर इंस्टाल करने के बाद आप अपने यूएसबी कीबोर्ड को ओटीजी केबल की सहायता से अपने मोबाइल उपकरण में जोड़ें. यदि टैबलेट में सीधे-2 यूएसबी की सुविधा है तो सीधे जोड़ें. यदि ब्लूटूथ कीबोर्ड है तो ब्लूटूथ से कीबोर्ड को अपने मोबाइल उपकरण से पेयरिंग करें.
एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर स्वचालित रूप से दोनों ही स्थितियों में पहचान लेता है कि आपने यूएसबी अथवा ब्लूटूथ से एक्सटर्नल फ़िजिकल कीबोर्ड लगाया है. अब एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर की सेटिंग में जाकर भाषा हिंदी चुनें. ध्यान दें – यह हिंदी ट्रेडिशनल के रूप में मौजूद होता है जो कि इनस्क्रिप्ट कुंजीपट ही है.
अब अपने कीबोर्ड से मोबाइल में धड़ल्ले से लिखें हिंदी.
(ध्यान दें कि यह जुगाड़ कुछ मोबाइल उपकरणों में काम नहीं भी कर सकता है, कुछ में आपके मोबाइल उपकरण को रूट करना पड़ सकता है. अलबत्ता नेक्सस 5 तथा नोट 2 में इसे जांचा परखा गया है, और यह बिना किसी अतिरिक्त सेटिंग के बढ़िया काम करता है.)
How to write / type Hindi in android smartphones / tablets / devices with external bluetooth / usb keyboard
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
हटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (21-09-2014) को "मेरी धरोहर...पेड़" (चर्चा मंच 1743) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
हम विन्डोज वालों के लिये किसी काम का नहीं
हटाएंआपसे सहानुभूति है
हटाएंकुछ अरसा पहले तक मैं भी लूमिया प्रयोग करता (क्योंकि पूरा हिंदी समर्थन इसी में पहले आया था,) था, परंतु कई काम अटक जाते थे, तो अंततः एंड्रायड पर चले आए.
जबर्दस्त जुगाड़ है यह! धन्यवाद।
हटाएंहमरे नेक्सस7 में देखतें हैं यह करता है कि नहीं?
हटाएं