शील्स शब्दकोश (अंग्रेज़ी-हिंदी-अंग्रेज़ी डिक्शनरी) का नया, निःशुल्क संस्करण जारी… हिन्दी दिवस के अवसर पर शील्स हिन्दी शब्दकोश ने अपना नय...
शील्स शब्दकोश (अंग्रेज़ी-हिंदी-अंग्रेज़ी डिक्शनरी) का नया, निःशुल्क संस्करण जारी…
हिन्दी दिवस के अवसर पर शील्स हिन्दी शब्दकोश ने अपना नया संस्करण जारी किया। इसे इन्दौर के शीलनिधि गुप्ता एवं मनीषा विश्वकर्मा ने बनाया है।
शील्स शब्दकोश एक ऑफलाईन कम्प्यूटर शब्दकोश है, इसका पहला संस्करण २०१० में जारी किया गया था। इस शब्दकोश को अभी तक लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं
एवं इसे वर्ष २०११ के लिये बेस्ट न्यू सॉफ्टवेयर का भी अवार्ड मिला है।
मैं स्वयं इस शब्दकोश का नियमित प्रयोग करता हूँ. इसमें लिखते-2 सर्च सुविधा है, जो बहुत ही शानदार है.
शील्स शब्दकोश की एसोसिएट डेवलपर मनीषा विश्वकर्मा ने बताया कि नये संस्करण मे शब्दों की संख्या चार गुना बढाकर करीब २ लाख कर दी गयी हैं एवं इसमें अब फोनेटिक सर्चिंग की सुविधा भी डाल दी गयी है, जिससे अब इसमें शब्दों के अर्थ खोजना और भी आसान हो जायेगा। इसमें अंग्रेज़ी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेज़ी शब्दकोश की सुविधा है। इस शब्दकोश में आप नए शब्द जोड़ सकते हैं, किसी प्रविष्टि को सुधार भी सकते हैं अथवा हिंदी-अंग्रेज़ी मोड से अंग्रेज़ी-हिंदी मोड में भी स्विच कर सकते हैं।
यदि विंडोज 7-8 में इसे इंस्टाल करने व चलाने में समस्या हो तो इसके निदान के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव एकाउंट का उपयोग करें.
मनीषा ने बताया कि यह संस्करण भी पहले वर्जन की ही तरह निःशुल्क रहेगा एवं इसे http://sheelgupta.blogspot.com/p/download.html से मुफ़्त डाउनलोड किया जा सकता है।
वाह,,, बढ़िया और उपयोगी शब्दकोष। जल्दी ही डाउनलोड करते है। सादर ... अभिनन्दन।।
हटाएंनई कड़ियाँ :- आज से हम भी वर्डप्रेस पर …..
शिक्षक, शिक्षा और शिक्षक दिवस - 1
बहुत धन्यवाद रवि जी
हटाएंइस कोष का प्रयोग मैं भी करता हूँ। आपके हिंदी प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
vknj.kh; jfo th
हटाएंtkudjh gksrs gh bl vkids vewY; laLdj.k dks MkmuyksM dj fy;k gSA
;g cgqr gh vPNk o mi;ksxh gSA vki dks cgqr cgqr /kU;oknA
लेख प्रकाशन के हार्दिक धन्यवाद..
हटाएंबहुत बढिया जानकारी ..
हटाएंसाझा करने का धन्यवाद। मनीषा और शीलनिधि का हृदय से आभार।
हटाएंमनीषा और शीलनिधि का हृदय से आभार।
हटाएंबहुत आभार,
हटाएंआपकी इस उपलब्धि को अपने फेसबुक पेज "हिंदी इन्टरनेट" पर 16000 से भी ज्यादा लोगों के साथ साझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.
https://www.facebook.com/hindiinternet
मैं भी हिंदी में निम्न वेब एड्रेस पर अभी फ़िलहाल ब्लॉग लिख रहा हूँ, जिसमे हिंदी पर उपलब्ध सॉफ्टवेर, टूल्स, वेबसाइट, सेवाएं इत्यादि की जानकारी है.
हटाएंhttp://www.hindiinternet.com
यह वेबसाइट काफी पसंद भी की जा रही है और दैनिक 3000 के आसपास पेज क्लिक हो रहे है.
इसे और कैसे बेहतर तरीके से इन्टरनेट पर हिंदी के प्रसार प्रचार के लिये बेहतर उपयोग किया जाये, इसके लिये आपके सुझावों का स्वागत है.