गूगल ब्लॉगर ब्लॉगस्पॉट का ध्यान अब हिंदी ब्लॉगिंग की ओर थोड़ा सा आया है. अब एक सर्वे करवाया जा रहा है जिससे हम आप जैसे वास्तविक हिंदी ब्लॉग...
गूगल ब्लॉगर ब्लॉगस्पॉट का ध्यान अब हिंदी ब्लॉगिंग की ओर थोड़ा सा आया है.
अब एक सर्वे करवाया जा रहा है जिससे हम आप जैसे वास्तविक हिंदी ब्लॉगरों से अपने अनुभव तथा इसकी बेहतरी के लिए फ़ीडबैक मांगा जा रहा है.
मैंने अपने विचार से कुछ फ़ीडबैक ये दिए हैं -
1 - क्रासप्लेटफ़ॉर्म ब्लॉगिंग क्लाएंट - (विंडोज लाइव राइटर जैसा) जिसमें हिंदी वर्तनी जाँच की अंतर्निर्मित सुविधा हो.
2 - तमाम तरह के हिंदी कीबोर्ड - खासकर कृतिदेव/रेमिंगटन से टाइप करने की सुविधा युक्त एक क्लिक से इंस्टाल होने वाला इनपुट टूल (IME)
3 - हिंदी ब्लॉगिंग का मॉनीटाइज़ेशन - एडसेंस के द्वारा - जितनी जल्दी हो उतना उत्तम - इससे ही अधिकाधिक हिंदी ब्लॉगरों को प्रतिबद्ध ब्लॉगिंग की ओर खींचा और बांधा जा सकेगा (भूखे भजन न होय गोपाला!)
4 - अंतर्निर्मित फ़ॉन्ट कन्वर्टर - प्रमुख पुराने फ़ॉन्टों - जैसे कि कृतिदेव, चाणक्य आदि से यूनिकोड में पूरी शुद्धता से कन्वर्शन की सुविधा.
5 - हिंदी विशिष्ट टैम्प्लेट
इसी तरह के तथा यही या अन्य अपने अनुभव जन्य अथवा विश-लिस्ट भी आप फ़ीडबैक में दे सकते हैं.
फ़ीडबैक देने की लिंक है -
https://docs.google.com/a/google.com/forms/d/1cfG0a_ubsM7UE5m-VV89b4YUJP61I-u-5wTWpTv4olM/viewform?usp=send_form
यह लिंक आम जनता के लिए सीमित समय के लिए खुला है. अतएव जल्द से जल्द अपना फ़ीडबैक अवश्य दें. इसमें 2-3 मिनट से अधिक समय नहीं लगेगा.
अब एक सर्वे करवाया जा रहा है जिससे हम आप जैसे वास्तविक हिंदी ब्लॉगरों से अपने अनुभव तथा इसकी बेहतरी के लिए फ़ीडबैक मांगा जा रहा है.
मैंने अपने विचार से कुछ फ़ीडबैक ये दिए हैं -
1 - क्रासप्लेटफ़ॉर्म ब्लॉगिंग क्लाएंट - (विंडोज लाइव राइटर जैसा) जिसमें हिंदी वर्तनी जाँच की अंतर्निर्मित सुविधा हो.
2 - तमाम तरह के हिंदी कीबोर्ड - खासकर कृतिदेव/रेमिंगटन से टाइप करने की सुविधा युक्त एक क्लिक से इंस्टाल होने वाला इनपुट टूल (IME)
3 - हिंदी ब्लॉगिंग का मॉनीटाइज़ेशन - एडसेंस के द्वारा - जितनी जल्दी हो उतना उत्तम - इससे ही अधिकाधिक हिंदी ब्लॉगरों को प्रतिबद्ध ब्लॉगिंग की ओर खींचा और बांधा जा सकेगा (भूखे भजन न होय गोपाला!)
4 - अंतर्निर्मित फ़ॉन्ट कन्वर्टर - प्रमुख पुराने फ़ॉन्टों - जैसे कि कृतिदेव, चाणक्य आदि से यूनिकोड में पूरी शुद्धता से कन्वर्शन की सुविधा.
5 - हिंदी विशिष्ट टैम्प्लेट
इसी तरह के तथा यही या अन्य अपने अनुभव जन्य अथवा विश-लिस्ट भी आप फ़ीडबैक में दे सकते हैं.
फ़ीडबैक देने की लिंक है -
https://docs.google.com/a/google.com/forms/d/1cfG0a_ubsM7UE5m-VV89b4YUJP61I-u-5wTWpTv4olM/viewform?usp=send_form
यह लिंक आम जनता के लिए सीमित समय के लिए खुला है. अतएव जल्द से जल्द अपना फ़ीडबैक अवश्य दें. इसमें 2-3 मिनट से अधिक समय नहीं लगेगा.
दे दिया
हटाएंसुंदर पोस्ट ।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
हटाएं--
आपकी इस' प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (21-05-2014) को "रविकर का प्रणाम" (चर्चा मंच 1619) पर भी होगी!
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक
भर दिया...
हटाएंअच्छा सुझाव है ,हिंदी शब्द कोष के लिए कोई लिंक तो अच्छा होगा
हटाएंअमूल्य जानकारी!
हटाएं- विनय प्रजापति