आधुनिक स्मार्टफ़ोनों में संपूर्ण इंटरफ़ेस हिंदी में सिर्फ विंडोज़ 8 फ़ोनों में आ रहा है. मूलभूत उपयोग करते समय विंडोज़ 8 फ़ोन की हिंदी तो ...
आधुनिक स्मार्टफ़ोनों में संपूर्ण इंटरफ़ेस हिंदी में सिर्फ विंडोज़ 8 फ़ोनों में आ रहा है. मूलभूत उपयोग करते समय विंडोज़ 8 फ़ोन की हिंदी तो बढ़िया है, परंतु असलियत तब खुलने लगती है जब आप अपने लिए काम के ऐप्प इंस्टाल करने की सोचते हैं जिसमें हिंदी का समर्थन हो.
तो, पहले एक बढ़िया ब्लॉग क्लाएंट की खोज की गई. वर्डप्रेस के लिए वर्डप्रेस वालों का ही बनाया गया ऐप्प बेहद शानदार है. और बढ़िया हिन्दी समर्थन भी. परंतु ब्लॉगर के लिए उपलब्ध दो-तीन विकल्पों में एक में भी हिंदी का समर्थन नहीं है. ब्लॉगर का आधिकारिक (गूगल द्वारा बनाया गया) ऐप्प भी नहीं है.
विंडोज़ फ़ोन में हिंदी होते हुए भी एप्लिकेशनों में हिंदी का समर्थन नहीं? जी हाँ, अपनी हिंदी है ही ऐसी - कंप्यूटिंग के लिहाज से बेहद जटिल. विंडोज़ 8 फ़ोन के ढेरों ऐप्प में हिंदी का समर्थन नहीं है, लिहाजा फ़ोन में हिंदी होते हुए भी ऐप्प में हमें हिंदी के बजाए डब्बों का सामना करना पड़ता है.
माइक्रोसॉफ़्ट के स्वयं के ऐप्प 'वेदर' को लें. जिसका स्क्रीन शॉट ऊपर दिखाया गया है. यह हिंदी में सेट करने पर भोपाल का मौसम कुछ कुछ ऐसा दिखाई देता है -
हिंदी की जगह डब्बे?
यहाँ तक तो ठीक है, परंतु जो मैंने अंग्रेज़ी (फ़ोन का एनवायरनमेंट हिंदी है) में लिख कर ऐप्प की रेटिंग फ़ोन के जरिए दी थी, वो चीनी भाषा में नमूदार हो रही है. जैसा कि सबसे ऊपर के चित्र में दिखाई दे रहा है. क्या यह हिंदी-चीनी भाई-भाई को सिद्ध कर रहा है?
लगता नहीं कि माल कुछ कच्चा सा है?
क्या उम्मीद करें कि अगले अपडेट में यह समस्या समाप्त हो जाएगी?
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार (23-3-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
हटाएंसूचनार्थ!
हमें तो इतना आता ही नहीं, कभी-कभी थोड़ा-बहुत समझ में आ भी जाये तो टीका-टिप्पणी कहाँ हमारे बस का !
हटाएंGoogle Chrome me bhee Hindi theek se nahi dikhtee hai. Beech Beech me dibbe dikhte hain. Uske bare me bhee likho.
हटाएंप्रयास प्रारम्भ तो किया है पर पूरा करना भूल गये।
हटाएं