तो अंततः माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी भी हम सबके (भारतीयों के लिए हाल ही में, अमरीकी/यूरोपीय लोगों के प्रयोग हेतु कुछ समय पहले से) लिए ऑनलाइन ...
तो अंततः माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस हिन्दी भी हम सबके (भारतीयों के लिए हाल ही में, अमरीकी/यूरोपीय लोगों के प्रयोग हेतु कुछ समय पहले से) लिए ऑनलाइन मुफ़्त प्रयोग के लिए जारी कर ही दिया गया. क्लाउड कंप्यूटिंग के जमाने में जहाँ गूगल डॉक्स, जोहो इत्यादि ऑफ़िस सूट एक जमाने से हिंदी प्रयोक्ताओं को इंटरनेट पर मुफ़्त उपलब्ध थे, माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफ़िस सूट ऑफ़िस 2010 के साथ इंटरनेट पर ब्राउजर के जरिए काम के लिए उपलब्ध था. अब यदि आपके पास माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफिस सूट 2010 नहीं भी है, तब भी आप माइक्रोसॉफ़्ट के लाइव एकाउन्ट के जरिए इसका लाभ ले सकते हैं.
मैंने कुछ जांच परख किया तो पाया कि इसमें हिन्दी समेत कई भारतीय भाषाओं का बढ़िया समर्थन है. वह भी बढ़िया इंटरफेस समेत.
हिन्दी की वर्तनी जाँच सुविधा उपलब्ध है तथा रीयल टाइम वर्तनी जाँच सुविधा (टाइप करते समय वर्तनी जाँच की सुविधा) भी उपलब्ध है.
आप वर्ड, पावरपाइंट, एक्सेल तथा वन-नोट में नए दस्तावेज बना सकते हैं तथा इसे ऑनलाइन साझा कर सकते हैं.
हालांकि आनलाइन सुविधा में बहुत से उन्नत फंक्शन अनुपलब्ध रहेंगे, मगर जरूरी व बेहद काम के मूल फंक्शन तो उपलब्ध हैं ही जिनसे आप बढ़िया दस्तावेज तैयार कर सकते हैं.
कुछ स्क्रीनशॉट -
(अंग्रेज़ी इंटरफेस युक्त ऑफ़िस वेब एप - हिंदी वर्तनी जाँच सुविधा युक्त)
(माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस वेब एप का इंटरफेस आप हिंदी में सेट कर सकते हैं. अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे कि गुजराती, तमिल, मराठी इत्यादि भी उपलब्ध.)
(बहुभाषी माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस वेब एप)
(माइक्रोसॉफ़्ट वेब एप से आप वर्ड, एक्सेल, पावरपाइंट तथा वन-नोट दस्तावेज़ बना सकते हैं. लाइव खाते में लॉगिन करने पर ऑफ़िस में क्लिक करने पर यह मेन्यू प्रदर्शित होता है)
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस वेब एप पर तैयार किया मेरा दो लाइन का वर्ड दस्तावेज़ स्काईड्राइव पर यहाँ देखें. तथा यहीं से आप अपने लाइव खाते से नए दस्तावेज तैयार करने हेतु लॉगिन कर सकते हैं.
जो लोग माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस का प्रयोग करते रहे हैं उनके लिए, तथा एक बढ़िया हिन्दी वर्तनी जाँचक सुविधा के लिए यह वेब एप बढ़िया है. अलबत्ता अन्य सुविधाओं, फंक्शनलिटी, तेजी, दस्तावेज़ फ़ॉर्मेट समर्थन इत्यादि के लिए गूगल डॉक्स वर्तमान में उपलब्ध बेहतर विकल्पों में से एक है.
मजा आ गया वाह
हटाएंshukriyaa jee
हटाएंधन्यवाद्. यह बड़े काम की जानकारी दी आपने.
हटाएंक्या आपने officelive का multi-user interface देखा है, जिसमे आप अपने मित्रो के साथ document share कर सकते है और साथ-साथ काम भी कर सकते है.
उपयोग करना प्रारम्भ किया है।
हटाएंजानता तो था किन्तु इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं हुई ... आज इस्तेमाल करता हूँ
हटाएंदेखा ... अच्छी चीज़ है ... ओफलाइन टूल से टाइप करने पर स्पेलिंग चेक का आप्शन बंद कर देना चाहिए अन्यथा अक्षर विकृत हो सकते हैं॥ ऐसा मैंने महसूस किया... शेष तो बहुत उपयोगी है
हटाएंअगर ऑफलाइन भी मिल जाय तो और बढिया है |
हटाएंबढ़िया जानकारी, धन्यवाद। माइक्रोसॉफ्ट से सभी उत्पादों में हिन्दी समर्थन अच्छा है और निरन्तर हो रहा है।
हटाएंहाँ यह गाइड पीडीऍफ रुप में यहाँ से डाउनलोड की जा सकती है, इसके बारे में राजेश जी ने अपने ब्लॉग पर यहाँ लिखा है।
हटाएंThanks 4 sharing such useful information.
हटाएंबबाल है। अब यह भी करने का मन करेगा।
हटाएंआपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (12.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
हटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (12.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
हटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (12.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
हटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)