बहुत कुत्ता फ़जीती हो गई. अब ये जुदा बात है कि नेताओं की हुई है या कुत्तों की. फिर भी, जब भी किसी नेता की तुलना किसी कुत्ते से होगी तो यक...
बहुत कुत्ता फ़जीती हो गई. अब ये जुदा बात है कि नेताओं की हुई है या कुत्तों की. फिर भी, जब भी किसी नेता की तुलना किसी कुत्ते से होगी तो यकीनन वहाँ कुत्ते की ही फजीहत होगी.
इस बीच, एक अहम् सवाल उठाया गया है कि कुत्ता कहाँ-कहाँ जाता है और कहाँ-कहाँ नहीं जाता...
कुत्ता कहाँ कहाँ जाता है और कहाँ जा सकता है ये विवाद का विषय भी हो सकता है और सूची लंबी, अंतहीन भी हो सकती है. पर, कुत्ता यकीनन इन 13 जगहों पर तो नहीं ही जाता :
1) पार्लियामेंट – जाता है क्या? किसी ने देखा है क्या?
2) संसद भवन – ठीक है, ठीक है, ये ऊपर दिए गए क्र. 1 का ही हिन्दी रूपांतर है, मगर क्या करें, पहले से लेकर दूसरे क्रम तक एक ही नाम है.
3) विधानसभा
4) चुनाव लड़ने
5) वोट मांगने
6) पार्टी/दल बदलने
7) भाषण देने
8) रैली निकालने
9) खोखले वादे करने
10) स्विस बैंक
11) घूस खोरी, भ्रष्टाचार करने
12) कुर्सी पर बैठने
13) कुर्सी खींचने / कुर्सी से गिराने
---
ठीक है इन जगहों पर कुत्ता नहीं जाता पर परोक्ष रूप से एच एम वी का रिकार्ड बन कर उपस्थित रहताहै।
हटाएंकाहे कुत्तो की बेईज्जती कर रहे है आप। उनका भी दिन ईमान है वो ऐसी-वैसी जगह क्यों जायेंगे भला?
हटाएंजहां न पहुंचे रवि
हटाएंवहां पहुंचे कवि
जब रवि ही कवि हो तो ?
वही होता है जो यहां हुआ ।
नो कमेण्ट ।
सही कहा आपने, यहाँ कुत्ता भी नहीं जाता.
हटाएंबढिया!! कम से कम कुत्ते अच्छी जगहों पर जाते है!
हटाएंसटीक तुलना
हटाएंवैसे ये जनाब अगर मंत्री न होते तो इन्हें कुत्ता भी न पहचानता.
हटाएंना जी, कुत्ता भूल कर भी इस जगह नहीं जायेगा..
हटाएंgood
हटाएंsim786.blogspot.com
ऐसी जगहों पर कुत्तों को जाना ही चाहिए, वे इमानदार और स्वामीभक्त जो होते है.
हटाएंबिल्कुल सही कहा आपने । एक आेर जानकारी दूं कि कुत्ता अपनी बिरादरी की जगह नही जाता । क्यो कि वह उसे बदोशतत नही करती।
हटाएंयकीनन, और अगर गल्ती से चला भी गया तो फिर वह कुत्ता यानी स्वामीभक्त नहीं रह पाएगा।
हटाएंबहुत खूब!
हटाएंऐसी जगहों पर कुत्तों को जाना ही चाहिए!!!!
हटाएंसही कहा आपने!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
पर यहाँ कुत्ता भी नहीं जाता.
13 जगहों पर बात चल रही है और टिप्पणियां भी तेरह
हटाएंजीशान भाई की टिप्पणी सबसे सटीक है, ये जनाब अगर मुख्यमंत्री ना होते तो इन्हें कुत्ता भी ना पहचानता।
भाई कमाल है
हटाएंतेरह स्थान
तेरह टिप्पणीं
bahut bahut bahut hi achhah maza aa gaya ekdum
हटाएंकुत्ते जहाँ जहाँ पहुँचते हैं, वहाँ बड़े-बड़े पहुँचने को तरसते हैं.
हटाएंabsolutely right...thanks for this post
हटाएंkutta in jaghon par nahee jata,sahee hai.magar kutte ki aik visheshata aur hai.vah dusri shadi karne ke liye ''APNA DHARM KADAPI NAHEE CHHODTA HAI''.
हटाएंहा हा हाहा हा हाहा हा हाहा हा हाहा हा हा, हो हा हा हाहो हो हो हो हो ही ही ही ही ही ही
हटाएंहंसते हंसते बुरा हाल हो गया.
बहुत खूब. जबर्दस्त व्यंग्य.
आज पता चला कि कुत्ते कितने सयाने है।
हटाएं