रेडहेट लिनक्स के प्रायोजन में विगत 12-13 जुलाई 2008 को पुणे में बारंबार प्रयुक्त होने वाली हिन्दी कम्प्यूटिंग शब्दावली ( FUEL – फ्रिक्वेंटली...
रेडहेट लिनक्स के प्रायोजन में विगत 12-13 जुलाई 2008 को पुणे में बारंबार प्रयुक्त होने वाली हिन्दी कम्प्यूटिंग शब्दावली (FUEL – फ्रिक्वेंटली यूज्ड एन्ट्रीज़ फ़ॉर लोकलाइज़ेशन) की समीक्षा, परिष्करण व परिमार्जन हेतु एक आयोजन सम्पन्न हुआ. विस्तृत विवरण इस आयोजन के समन्वयक राजेश रंजन ने अपने चिट्ठे पर तथा फ्यूल के आधिकारिक स्थल पर दर्ज किया है.
हिन्दी अनुवादों में – खासकर कम्प्यूटिंग तकनालाजी को अनुवाद करते समय क्या और कैसी समस्या आती है इसे राजेश रंजन ने अपनी प्रस्तुति में खूबसूरती से बयान किया है. इस मजेदार, जानकारी परक प्रस्तुति की पीडीएफ़ फ़ाइल जरूर देखें.
ज्ञातव्य है कि इस सूची को कोई पिछले 5 वर्षों के दौरान लगातार परिष्कृत व परिमार्जित किया जाता रहा है. हालाँकि यह सूची अभी भी अनंतिम है, मगर एक तरह से परिपूर्ण है, और अनुप्रयोगों के हिन्दी अनुवादकों से आग्रह है कि वे हर प्लेटफ़ॉर्म पर एक जैसे अनुवादों हेतु इन्हीं शब्दों का प्रयोग करें तो बेहतर होगा. वैसे, अच्छे सुंदर और सटीक परंतु सरल हिन्दी शब्दों की खोज लगातार जारी है और जारी रहेगी. उदाहरण के तौर पर एक शब्द अंग्रेजी का है – हाईलाइट (Highlight) इसके लिए अब तक हिन्दी अनुवादों में उभारें प्रयोग में लिया जाता रहा था. जब इस पर चर्चा छिड़ी तो एक बढ़िया विकल्प सामने आया – आलोकित करें. सूची में दिए हिन्दी शब्दों के लिए आप भी अपने सुझाव यहाँ पर दर्ज कर सकते हैं.
इस सूची को अन्य भाषाओं के लिए भी आधार के रूप में प्रयोग में लिया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर छत्तीसगढ़ी भाषा में कम्प्यूटर शब्दावली के कुछ शुरूआती अनुवाद यहाँ उपलब्ध हैं.
यह संपूर्ण सूची विविध फ़ॉर्मेट में आपके प्रयोग हेतु उपलब्ध है.
पीओ फ़ॉर्मेट / एक्सेल / पीडीएफ़ / ओडीएस / एचटीएमएल
इस सफल आयोजन के लिए रेडहेट व समन्वयक राजेश रंजन को धन्यवाद.
इस मौके पर चिट्ठाकार देबाशीष चक्रवर्ती ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई.
साथ ही, इस मौके पर विश्व के सर्वाधिक स्टीकर युक्त लैपटॉप {व उसके मालिक} को देखने का सौभाग्य मिला. आप भी देखें -
रवि जी, आप पुणे तो गये लेकिन दिल्ली कब आ रहे है?
हटाएंएक मित्र ने पूछा है कि इस सम्मलेन को देखते हुए क्या संस्कृत भाषा के कंप्यूटर पर प्रयोग की कोई संभावना दिखती है ?
हटाएंमैथिली जी, शीघ्र ही, संभवतः अगस्त 08 में.
हटाएंअरविंद मिश्र जी, जी हाँ जरूर. वैसे भी संस्कृत पूरी तरह नियमाबद्ध भाषा है जो कम्प्यूटर के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भाषा कही जाती है. तो यदि आपके वे मित्र कुछ करने की इच्छा रखते हों तो संस्कृत में काम करने को इच्छुक कुछ अन्य उत्साही लोगों से उनका परिचय करवाया जा सकता है.
मित्रवर
हटाएंआप सचमुच ज्ञान और सूचनाओं का
आलोक लेकर आते हैं हर बार
और मानस आलोकित कर जाते हैं.
आप रतलाम में रहकर भी अपनी माटी
छत्तीसगढ़ की अप्रतिम सेवा कर रहे हैं.
============================
शुभकामनाएँ
चन्द्रकुमार जैन
कुछ जुमला आधारित अनुप्रयोगो का हिन्दीकरण करते समय अच्छे अच्छे शब्दो से पाला पड़ा, जैसे "प्रसंग". यह इवेंट के लिए एकदम उपयुक्त है, जबकि आयोजन उपयोग में लिया जा रहा था.
हटाएंमुझे अपलोड व डाउनलोड शब्द प्रयोग पर भी आपत्ति रही है. हमलोग आपसी बातचीत में चढ़ाना व उतारना शब्द प्रयोग में लेते है तो वही शब्द अनुप्रयोगो के लिए अनुपयुक्त कैसे हो सकते है?
रवि भैया! आपसे मिलना तो यादगार अनुभव रहा ही। रेडहैट के इस प्रयास के बहाने आपसे, राजेश, रविकांत जी और अन्य मित्रों से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हो सका इसके लिये राजेश को धन्यवाद कहना चाहुंगा। निश्चित ही इन शब्दों के व्यवहार व इन पर चर्चा से जाल व तंत्राँशों पर हिन्दी का प्रचलन बढ़ेगा। सराय व रेडहैट भी साधुवाद के सुपात्र हैं।
हटाएंबहुत उपयोगी।
हटाएंरोचक भी।
सहेज लिया है मैंने।
अब कंटस्थ करके इन शब्दों का प्रयोग करने का पक्का इरादा बना लिया है।
बहुत धन्यवाद।