जब आप मोजिल्ला के जरिए किसी पृष्ठ पर अंग्रेज़ी में कुछ पाठ लिखते हैं तो उसका डिफ़ॉल्ट अंग्रेज़ी वर्तनी जांचक आपकी सहायता करता है और आपके अंग...

जब आप मोजिल्ला के जरिए किसी पृष्ठ पर अंग्रेज़ी में कुछ पाठ लिखते हैं तो उसका डिफ़ॉल्ट अंग्रेज़ी वर्तनी जांचक आपकी सहायता करता है और आपके अंग्रेज़ी के गलत हिज्जों को वह लाल रंग से रेखांकित कर देता है. आप उस शब्द पर क्लिक करते हैं तो उसका संभावित सही वर्तनी सुझाता है. और आप सही, अच्छी अंग्रेज़ी लिख लेते हैं. जबकि हिन्दी लिखते समय आपकी हिन्दी हीन्दि हो जाती है और आपकी सहायता के लिए कोई औजार नहीं है.
पर, हिन्दी के लिए भी एक फ़ॉयरफ़ॉक्स प्लगइन जारी किया गया है. इस प्लगइन (hi-IN-dictionary.xpi फ़ाइल) को यहाँ सेhttp://www.esnips.com/r/hmfl/doc/b5589890-42aa-45fe-99f9-f04ebd71ae4d/hi-IN-dictionary डाउनलोड करें. ( यह प्लगइन अभी फ़ॉयरफ़ॉक्स की साइट पर उपलब्ध नहीं है. तथा यह संस्करण 1.5 से 2.x पर काम करती है. फ़ॉयरफ़ॉक्स 3 बीटा पर अभी काम नहीं करती.)

डाउनलोड के पश्चात इसे फ़ॉयरफ़ॉक्स से खोलें व इसे इंस्टाल हेतु चुनें.

संस्थापित होने के बाद फ़ॉयरफ़ॉक्स ब्राउजर के किसी भी इनपुट विंडो में हिन्दी लिखें या नक़ल कर चिपकाएं व दिए गए चित्रानुसार इनपुट बक्से में दायाँ क्लिक करें व भाषा में हिन्दी/इंडिया चुनें. बस, अब आपकी हिन्दी वर्तनी ‘कूत्ता’ को ‘कुत्ता’ बताएगा.
(चित्र को बड़े आकार में देखने के लिए इस पर क्लिक करें)
अभी इस वर्तनी जांचक में मात्र पंद्रह हजार शब्द हैं, अतः इसमें अजदकी भाषा (प्रमोद जी, इसे प्रशंसनीय अंदाज में ही लें, आलोचना के रूप में नहीं,) की वर्तनी जांचने में निश्चित ही समस्या आएगी. वैसे, इस संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास चल रहे हैं.
इस औजार को प्रयोग करें व अपने अनुभव अवश्य बताएं ताकि इसे और परिष्कृत किया जा सके.
और हाँ, ये उन सभी प्लेटफ़ॉर्म में काम करता है जहाँ फ़ॉयरफ़ॉक्स चलता है - यानी विन्डोज़ , मेक ओएअस , लिनक्स इत्यादि पर भी :)
अद्यतन - लिंक ठीक कर दी गयी है .
अद्यतन - नया संस्करण यहाँ से डाउनलोड करें
हम जैसे यथास्थितिवादियों के लिए जो अभी भी विंडोज वातावरण में है के लिए भी कुछ सुझाएं। खासकर विंडोज लाइवराइटर के लिए वर्तनीजांचक प्लगइन की बहुत जोर से जरूरत है।
जवाब देंहटाएंमसिजीवी जी, मॉजिल्ला फ़ॉयरफ़ॉक्स विंडोज पर भी बढ़िया चलता है. आजमा देखें. लाइव राइटर के हिन्दी वर्तनी जांचक प्लगइन की संभावनाएं भी तलाशते हैं...
जवाब देंहटाएंesnip का लिंक Bad Link बता रहा है। कृपया देखें।
जवाब देंहटाएंहम फायर फोक्स 3 वालो का भी उद्धार हो प्रभू.
जवाब देंहटाएंयह लिंक कुछ इस तरह से दिखा रहा है ।
जवाब देंहटाएंBroken Link
The link you clicked on is not complete.
ज्ञान जी, प्रभात जी, त्रुटि की ओर इंगित करने का शुक्रिया. लिंक ठीक कर दी है. अपना इनपुट अवश्य दें.
जवाब देंहटाएंएक और बढ़िया काम हुआ। दस कदम और आगे बढ़े। बढ़े चलो, बढ़े चलो ! चरैवेति चरैवेति !!
जवाब देंहटाएंरवि रतलामी जी बढ़िया काम किया है। इसी तरह धीरे-धीरे हिन्दी कम्प्यूटर स्मृद्ध होगा। लगे रहिए……
जवाब देंहटाएंबलवंत कौर
जे हुई ना काम की बात.. इतनी बढ़िया चीज बनाइ है आपने कि क्या कहें!!
जवाब देंहटाएंफिलहाल तो धन्यवाद ही दे सकते हैं। :)
वाह जनाब !!!
जवाब देंहटाएंवाह मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंफिलहाल विन्डोज़ मीडिया सेंटर एक्सपी में
(आज ही डाउनलोड किया हुआ) फायर फॉक्स 3 उपयोग कर रहा हूँ।