हिन्दी के पारंपरिक फ़ॉन्ट को यूनिकोड में परिवर्तित करने के लिए हमारे पास अब कई तरीके के औजार हैं, और कुछ तो ऑनलाइन भी हैं, जो वास्तव में ब...

हिन्दी के पारंपरिक फ़ॉन्ट को यूनिकोड में परिवर्तित करने के लिए हमारे पास अब कई तरीके के औजार हैं, और कुछ तो ऑनलाइन भी हैं, जो वास्तव में बढ़िया काम करते हैं.
माइक्रोसॉफ़्ट भाषा इंडिया द्वारा कुछ इसी तरह का एक बेहतरीन औजार मुफ़्त इस्तेमाल हेतु कुछ समय पूर्व जारी किया गया है.
टीबीआईएल (ट्रांसलिट्रेशन बिटवीन इंडियन लैंगुएज) डाटा कन्वर्टर नाम का यह प्रोग्राम न सिर्फ हिन्दी भाषी बल्कि अन्य भारतीय भाषी लोगों के लिए भी बड़े काम का है और बढ़िया है.
टीबीआईएल डाटा कन्वर्टर को आप माइक्रोसॉफ़्ट भाषा इंडिया के जाल स्थल पर यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. यह कोई 6.5 मेबा की संपीडित (जिप) फ़ाइल है जिसे आप अनजिप कर सेटअप प्रोग्राम चला सकते हैं. संस्थापना आसान है, और इसका इस्तेमाल भी बहुत ही आसान है.
इस मुफ़्त के प्रोग्राम के जरिए आप अपने अर्जुन, कृतिदेव, चाणक्य, लीप ऑफ़िस, आकृति, शुषा, एपीएस, भास्कर, वेब-दुनिया इत्यादि हिन्दी फ़ॉन्टों को यूनिकोड में बदल सकते हैं और यूनिकोड हिन्दी को भी वापस इन फ़ॉन्टों में बदल सकते हैं.
इतना ही नहीं, आप एक भाषा की सामग्री (जैसे कि हिन्दी सामग्री) को दूसरी भाषा की सामग्री (जैसे कि पंजाबी सामग्री, ट्रांसलिट्रेशन के जरिए) में भी आसानी से बदल सकते हैं. प्रक्रिया एकदम सहज और सरल है.

हाँ, यह टैक्स्ट मोड में बढ़िया काम करता है. अन्य मोड जैसे कि डॉक, एक्सेस (एमडीबी) तथा एक्सेल मोड में यह यदा कदा फ्रीज़ हो जाता है. आप एक साथ दर्जनों फ़ाइलों को भी परिवर्तित कर सकते हैं.
हिन्दी के अतिरिक्त इसमें निम्न भाषाओं में फ़ॉन्ट परिवर्तन की सुविधाएँ हैं –
गुजराती,हालाकि हिन्दी भाषा के बहुत से आम प्रचलित फ़ॉन्ट को इसमें शामिल किया गया है, परंतु फिर भी कुछ फ़ॉन्ट छूट गए हैं. उदाहरण के लिए गुरबानी हिन्दी फ़ॉन्ट के लिए परिवर्तन की सुविधा इसमें नहीं मिली. फिर भी, यह परिवर्तन और रूपांतर जैसे औजारों की तुलना में बेहतर है और परिवर्तन में बेहतर परिणाम देता है. यदि आप पुराने हिन्दी फ़ॉन्ट में काम करते रहे हैं तो आपके लिए एक आवश्यक, मस्त डाउनलोड!
कन्नड़,
मराठी,
मलयालम,
पंजाबी,
तमिल, तथा
तेलुगु
टीबीआईएल डाटा कनवर्टर यहां से डाउनलोड करें
यदि डाउनलोड में समस्या हो तो नए ताजा लिंक के लिए भाषा इंडिया डाउनलोड साइट पर यहाँ जाएँ -
http://www.bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx
--------------
Technorati tags: tbil data converte, transliteration, ट्रांसलिट्रेशन, फ़ॉन्ट परिवर्तन, परिवर्तन, हिन्दी फ़ॉन्ट परिवर्तन, फॉट परिवर्तन
आज की सबसे अच्छी खबर.
जवाब देंहटाएंमेरे पास ढेरों लोग इसके बारे में सम्पर्क करते थे. अब इससे अच्छा हल क्या होगा?
धन्यवाद रवि जी, काफी अच्छी जानकारी दी, मैं काफी समय से इसे आजमाने की सोच रहा था।
जवाब देंहटाएंइस लेख का लिंक सर्वज्ञ पर सम्बंधित लेख में दे दिया है।
और हाँ कृपया फ़ॉन्ट नहीं फ़ॉण्ट लिखें।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी खबर है। इन फाण्ट परिवर्तकों के कारण 'कट-पेस्ट' करके नयी सामग्री सृजित करने का काम बह्हुत आसान हो जाता है।
जवाब देंहटाएंरवि रतलामी जी
जवाब देंहटाएंआपके यहां से यह फ़ोंट तो लोड किया है मुझे आशा है यह काम करेगा। अगर वह सफ़ल र्हा तो यकीनना मैं अपने मूल स्व्रूप में लिख पाऊंगा।
दीपक भारतदीप
धन्यवाद!!
जवाब देंहटाएंकभी कभी लगता है हिन्दी के लिए भारत सरकार से ज्यादा गुगल व माइक्रोसॉफ्ट व स्वंय सेवक काम करते है :)
जवाब देंहटाएंरवि जी, आपके मूँह में घीशक्कर ! क्या गजब की खबर आपने दी है!!
जवाब देंहटाएंमुझे लगता है कि हिन्दीजगत में बहुत कम पाठकों ने इस सॉफ्टवेयर का महत्व समझा है, वर्ना कम से कम 20 से 30 टिप्पणियां पिछले 5 घंटों में आ जानी चाहिये थी.
ऐसा कई बार होता है कि एक बहुत बडा
युगपरिवर्तक विकास, अविष्कार, औजार, या तंत्रांश हमारे समक्ष आ जाता है लेकिन अधिकतर लोग उसका महत्व बहुत बाद में पहचानते है.
मेरा अनुमान है कि "मंगल" को विन्डोज़ मे जोडने के कारण हिन्दीजालजगत में जो क्राति आई थी वैसी ही एक क्राति हिन्दी संगणक जगत मे इस तंत्रांश से आयगी.
मेरे पास पुरानी लिपियों में ढेरों लेख पडे है. अब वे सब युनिकोड में आ जायेंगे. सूचना के लिये एक बार और आभार -- शास्त्री जे सी फिलिप
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
यह अच्छी सुविधा है। किन्तु कई परिवर्तित output अनेक त्रुटियों/गलतियों से भरे मिलते हैं। काश कि कम से कम इनके conversion Map Tables को उपयोक्ता द्वार सुधारयोग्य (user editable) करके प्रदान किया जाता? जानकार उपयोक्ता कम से कम यथासम्भव सुधार करके आउटपुट में accuracy लाने का प्रयास करता।
जवाब देंहटाएंBahut kaam ki soochna hai. magar tool ko tool hi kyon na rahne diya jai, aur zip ko bhi smpeedit karne ki kya zaroorat hai
जवाब देंहटाएंyah achcha prayass hai.
जवाब देंहटाएंआपने बहुत अच्छी तकनीक बताई है किंतु मेरे सामने यह समस्या आ रही है कि माइकोसोफट आफिस 2003 में कृतिदेव मे टाइप मैटर यूनीकोड मे तबदील नही होता आैर सिस्अम हैग हो जाता है
जवाब देंहटाएंधन्यवाद!!
जवाब देंहटाएंसर यह निःशुल्क डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा?
जवाब देंहटाएंKanha जी,
हटाएंसाइट की लिंक अपडेट कर दी है. कृपया फिर से कोशिश करें या फिर नीचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड करें -
http://bhashaindia.com/SiteCollectionDocuments/Downloads/TBILDataConverter3.0.zip