हम सभी को हिन्दी यूनिकोड अक्षरों को किसी भी पेंट प्रोग्राम में लिखने व उसका रूप-आकार सजाने संवारने में तमाम दिक्कतें आती हैं. आमतौर पर हाल फ...
हम सभी को हिन्दी यूनिकोड अक्षरों को किसी भी पेंट प्रोग्राम में लिखने व उसका रूप-आकार सजाने संवारने में तमाम दिक्कतें आती हैं. आमतौर पर हाल फ़िलहाल अधिकतर पेंट प्रोग्रामों में यूनिकोड समर्थन नहीं है और कहीं कहीं है - जैसे कि ग़िम्प या फ़ोटोशॉप के नवीनतम संस्करण में, तो वहां भी समर्थन बस नाम का, आधारभूत जैसा ही है - यानी कि काम पूरा करने के लिए कई-कई चरणों में गुजरना होता है या फिर वांछित परिणाम प्राप्त नहीं होता - जैसा कि शुएब, जो कि पेशे से ग्राफ़िक डिजाइनर हैं, अपने इस पोस्ट में बता रहे हैं.
आपकी इस समस्या को बहुत हद तक यह मुफ़्त का प्रोग्राम हल करने की क्षमता रखता है. पेंट.नेट नाम का यह फ्रीवेयर प्रोग्राम एक कम क्षमता वाला फ़ोटोशॉप जैसा ही है, जिसमें फ़िल्टर भी हैं तो प्लगइन की सुविधा भी. लेयर तथा असीमित अन-डू, री-डू का भी समर्थन है. यदि आपने माइक्रोसॉफ़्ट पेंट या फ़ोटोशॉप में काम किया हुआ है तो इसपर काम करना आपके लिए आसान है क्योंकि यह ठीक वैसा ही डिजाइन किया गया है. आधुनिक पेंट प्रोग्रामों की सारी प्रमुख ख़ूबियाँ इसमें हैं ही. ऊपर से यह मात्र 5.5 मेबा डाउनलोड है. पर हाँ, इसके लिए आपके कम्प्यूटर पर डॉट नेट फ्रेमवर्क 2 संस्थापित होना आवश्यक है.
इस औजार से यूनिकोड हिन्दी में ‘कहानी' लिख कर उस पर कुछ त्वरित काम किया गया जो निम्न है. ऐसे असीमित प्रभाव हिन्दी पाठ पर डाला जा सकता है.
पेंट डॉट नेट यहाँ से डाउनलोड करें
Tag पेंट.नेट,यूनिकोड,पेंट,प्रोग्राम
एक अच्छा जुगाड़.
हटाएंइसकी तो हमें भी जरूरत थी
हटाएंरवि जी बहुत काम की जानकारी दी है आपने।
हटाएंवाह, रवि भाई. कहाँ खोजते हो यह सब. खैर, हमें इससे क्या- हम तो आम खा रहे हैं. धन्यवाद!!
हटाएंफिर हिन्दी के पथ को प्रशस्त करने वाली एक उपयोगी जानकारी मिली । साधुवाद !
हटाएंअरे रवि जी किन शब्दों में धन्यवाद दूं, आपको तो ज्ञात ही है मैं ऐसा कोई प्रोग्राम बहुत समय से ढूंढ रहा था। हमारा तो इसमें झकास काम चल जाएगा कौन सा हमने कोई प्रोफेशनल लेवल का काम करना है।
हटाएंअच्छी जानकारी है.
हटाएं