प्रतिष्ठित, व्यावसायिक रूप से अत्यंत सफल, अंग्रेज़ी चिट्ठाकार अमित अग्रवाल ने हिन्दी चिट्ठों में भी व्यावसायिक संभावनाएँ देखी हैं. ...
प्रतिष्ठित, व्यावसायिक रूप से अत्यंत सफल, अंग्रेज़ी चिट्ठाकार अमित अग्रवाल ने हिन्दी चिट्ठों में भी व्यावसायिक संभावनाएँ देखी हैं.
उन्होंने अपने चिट्ठा-पोस्ट में हिन्दी भाषा के चिट्ठाकारों के लिए कुछ व्यावसायिक संभावनाओं तो तो तलाशा ही है, कुछ गुर भी बताए हैं.
धन्यवाद अमित. आपके दिशानिर्देशों का हमेशा स्वागत है!
Tag अमित,अग्रवाल,व्यावसायिक,ब्लॉग
मैंने अमित अग्रवाल जी से अनुरोध किया था कि वे इस बारे में कुछ लिखें। फिर मुझे लगा कि शायद मेरी ईमेल स्पैम वगैरा में चली गई या इग्नोर कर दी गई। लेकिन उन्होंने इस बारे में लिखने का समय निकाला। उनका धन्यवाद तथा इस बारे में सूचना देने के लिए आपका भी धन्यवाद !
हटाएंरवि भाई
हटाएंअमित जी को पढ़ना हमेशा की तरह खास ही होता है और इस बार और ज्यादा क्योंकि हिन्दी ब्लागिंग पर कुछ बोले.
इस ब्लाग पर भी नज़र डालें- हमारा जिक्र भी अंग्रजी माध्यम से उन लोगों के बीच जा रहा है. मुझे लगता है, इस तरह से भी कुछ विस्तार होगा.
http://onepowerfulword.blogspot.com/2007/02/list-blogging-glam-lies-and-no-life.html