कुछ प्रोग्रामिंग गीत मूल फंटूश से अनुवादित: # लोकल वेरिएबल मैं पल दो पल का शायर हूं पल दो पल मेरी कहानी है पल दो पल मेरी हस्ती है पल ...
कुछ प्रोग्रामिंग गीत मूल फंटूश से अनुवादित:
# लोकल वेरिएबल
मैं पल दो पल का शायर हूं
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है...
# ग्लोबल वेरिएबल
मैं हर इक पल का शायर हूँ
हर इक पल मेरी कहानी है
हर इक पल मेरी हस्ती है
हर इक पल मेरी जवानी है...
# नल पाइंटर
मेरा जीवन
कोरा काग़ज़
कोरा ही रह गया
# डैंगलिंग पाइंटर्स
मौत भी आती नहीं
जान भी जाती नहीं
# गोटू
अजीब दास्तान है ये
कहाँ शुरू कहाँ खतम
ये मंजिलें हैं कौन सी
ना वो समझ सके न हम
# दो रीकर्सिव फंक्शन जो एक दूसरे को काल कर रहे हैं
मुझे कुछ कहना है
मुझे भी कुछ कहना है
पहले तुम पहले तुम
# डिबगर
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरे हम नवाज़
# सी++ से वीबी
ये हसीं वादियाँ
ये खुला आसमां
आ गए हम कहाँ
# बग जिसे ढूंढा नहीं जा सका
ऐ अजनबी
तू भी कहीं
आवाज दे कहीं से
# अप्रत्याशित बग (विशेषकर ग्राहक को प्रेजेन्टेशन देते समय)
ये क्या हुआ
कैसे हुआ
कब हुआ
क्यों हुआ
# फिर, तब ग्राहक -
जब हुआ तब हुआ ओ छोड़ो ये ना सोचो...
# लोड बैलेंसिंग
साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जाएगा
मिल कर बोझ उठाना
# मॉडम - कनेक्शन बिजी मिलने पर
सुनो कहो
कहा सुना
कुछ हुआ क्या
अभी तो नहीं...
# विंडोज के ओपनसोर्स होने की बातें
परदे में रहने दो पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
अल्ला मेरी तौबा अल्ला मेरी तौबा
कुछ कम्प्यूटरी फ़िल्में
*************
# ESC : नौ दो ग्यारह
# F1 : गाइड
# अनडू : आ अब लौट चलें
# एमएसडॉस : बुड्ढा मिल गया
# सॉफ़्टवेयर हार्डवेयर : एक दूजे के लिए
#कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट : आखिरी रास्ता# हार्ड डिस्क सीडी रॉम : घर वाली बाहर वाली
# रॅम : कोरा काग़ज़
# सी++ & सी : बड़े मियाँ छोटे मियाँ
# पॉयथन : नागिन
# रूबी : नगीना
**-**
.
.
वाह वाह! मजेदार है!
हटाएंमाइक्रोसाफ्ट विंडोज
हटाएंअत्यंत मूलायम खीड़कियां