. कम्प्यूटर पर हिन्दी - दशा व दिशा? हिन्दी कम्प्यूटिंग पर एक रपट मैंने व करुणाकर (संयोजक इंडलिनक्स) ने सालेक भर पहले तैयार किया था. पीड...
.
कम्प्यूटर पर हिन्दी - दशा व दिशा?
हिन्दी कम्प्यूटिंग पर एक रपट मैंने व करुणाकर (संयोजक इंडलिनक्स) ने सालेक भर पहले तैयार किया था. पीडीएफ़ फ़ाइल फ़ॉर्मेट में यह रपट गूगल पृष्ठों के सहयोग से आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत है. हिन्दी कम्प्यूटिंग के कुछ अनदेखे अनजाने पहलुओं की ओर इंगित करती यह रपट जानकारी पूर्ण है.
यह रपट, जाहिर है, अंग्रेज़ी में है अन्यथा वह इस चिट्ठे पर कब का अवतरित हो जाता. मूलत: इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रेक्षकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. यदि कोई बंधु इसका हिन्दी में अनुवाद कर कहीं प्रकाशित करना या अन्य रूप में इस्तेमाल करना चाहें जैसे कि इसे अद्यतन करना, तो इसकी वर्ड फ़ाइल मैं उन्हें भेज सकता हूँ.
हिन्दी कम्प्यूटिंग पर यह जानकारी परक रपट (पीडीएफ़ फ़ाइल से) यहाँ पढ़ें.
**/**
.
.
भाइ साहब कृपया मुझे टेक्स्ट फॉरमेट वाली फ़ाइल भेजिये, मेरे कम्प्यूटर पर पी डी एफ़ फ़ाईल सही खुल नहीं रही, कम्प्यूटर भी हैंग हो रहा है।
हटाएंअच्छी जानकारी है।
हटाएंकिन्तु एक बात गलत लिख दी गयी है। 'प्र' में आधा र (और पूरा प) का होना लिखा है। यह गलतफहमी अकसर देखी जाती है। वास्तव में 'प्र' में प आधा है और र पूरा है। शर्मा में आधा र है।
धन्यवाद अनुनाद.
हटाएंदरअसल यह प्र के दिखाई देने वाली आकृति के आधार पर हो जाता है
सागर, आपको मैं फ़ाइल भेजता हूं. वैसे, चूंकि यह पीडीएफ़ फ़ाइल डेढ़ मेगाबाइट की है, अतः डाउनलोड में थोड़ी सी देरी स्वाभाविक है.
apka hindi ke liy yah pryas bhut acha hai esme kanun ke mahtw purn nirnay ki jankai ke liye bhi jagh bnaye
हटाएंshravan dwivedi