. रेमिंगटन (कृतिदेव) हिन्दी कुंजीपट इस पृष्ठ पर रेमिंगटन हिन्दी कुंजी पट (कृतिदेव श्रेणी के हिन्दी फ़ॉन्ट) में हिन्दी टाइप करने की सुविधा ...
.
रेमिंगटन (कृतिदेव) हिन्दी कुंजीपट
इस पृष्ठ पर रेमिंगटन हिन्दी कुंजी पट (कृतिदेव श्रेणी के हिन्दी फ़ॉन्ट) में हिन्दी टाइप करने की सुविधा है. कुंजीपट को थोड़ा व्यवहारिक बनाया गया है. आधे अक्षरों यानी हलन्त के लिए टिल्ड (~) का प्रयोग करें. उदाहरण के लिए, कक्का लिखने के लिए टाइप करें – dd~dk. मात्राओं के लिए चित्र में दर्शाए अनुसार कुंजियाँ इस्तेमाल करें उदाहरण के लिए – कौ लिखने के लिए dR टाइप करें.
यह पृष्ठ हिन्दी लिखने के लिये आपको एक सुलभ, ऑनलाइन तरीका प्रदान करता है. अन्य भाषाएँ लिखने में भी इसका उपयोग हो सकता है, जैसे - मराठी, नेपाली, इत्यादि. इस पृष्ठ पर लिखे हिन्दी को काट – चिपका कर हर प्रकार के अनुप्रयोगों में इस्तेमाल में लिया जा सकता है.
इसे अंकित जैन तथा यूनिनागरी पृष्ठों में उपलब्ध कूट स्रोतों के सम्मिश्रण से तैयार किया गया है, अतः उन्हें धन्यवाद. किसी तरह की कोई गारंटी/वारंटी नहीं. अपने स्वयं के जोखिम पर इस्तेमाल करें.
बग रपट तथा अपने सुझाव इस पते पर भेजें – raviratlami at gmail dot com
रेमिंगटन (कृतिदेव हिन्दी फ़ॉन्ट) कुंजीपट के लिए यहाँ क्लिक करें
.
रविजी
हटाएंआपके ही बतए तरीके से काम हो गया. केवल थोरा सा परिवर्तन करना परा. श्री लीपि
के बद्ले क्रुति फोन्ट चुनने से काम हो गया. आपने मेरे दिमाग से कितना बोझ
हल्का कर दिया यह कैसे बतऊं.
आपको कितना भी ध्न्यबाद दूं कम है. एसीलिये अपनी एक कविता का यह अंश आपको भेज
रहा हूं.
'' भाव के आवेग को कैसे समेंटूँ।
आभार की अनुभूति को कैसे सहेजूँ।
शब्द कुण्ठित, अर्थ सीमित,
भावना के बोध अपरिमित ।
मौन ही करता हूँ प्रेषित।
मौन को मुखरित भला कैसे करूँ !''
कलानाथ मिश्र