अइयो रब्बा कभी निर्णायक न बनना.....

SHARE:

आपने रेशमा की आवाज में वो गाना सुना होगा. अइयो रब्बा कभी प्यार न करना. शायर ने अपनी लेखनी में दर्द तो भरा ही था, रेशमा की दर्दीली आवाज ने उ...

आपने रेशमा की आवाज में वो गाना सुना होगा. अइयो रब्बा कभी प्यार न करना. शायर ने अपनी लेखनी में दर्द तो भरा ही था, रेशमा की दर्दीली आवाज ने उसमें और चार चाँद लगा दिए.

तो जो हाल उस गीत में वर्णित है, यारों, सचमुच वही हाल इधर भी है. आप पीएम बन जाना, सीएम बन जाना, ये बन जाना, वो बन जाना, पर निर्णायक न बनना. और, हिन्दी ब्लॉगों के तो कतई नहीं. बहुत दर्द है यहाँ.

इससे पहले इंडीब्लॉगीज़ में एक बार निर्णायक बना था. तब भी कुछ बातें उठी थीं. मगर इतनी नहीं. एकाध साल बाद देबाशीष ने फिर से निर्णायक बनने के लिए कहा तो मैंने व्यस्तता का बहाना कर टाल दिया था (देबू भाई, शायद आपको याद हो,). इस बार मानस जी के आग्रह को टाल नहीं सका था. और, यदि पुरस्कृतों में दूसरे कोई तीन अन्य नाम होते, इंडिकेटिव सूची में कोई पचीसेक अन्य दूसरे नाम होते, तब भी, यकीन मानिए, बात वही, उसी तरह की होती जो अभी भी हो रही है!

और हद तो ये हो रही है कि आदरणीय ममता जी, जिनका ईमेल पता तक मेरे पास नहीं था, और निर्णय के बारे में उन्हें खबर करने और बधाई देने के लिए मैंने उनका ईमेल पता चिट्ठाकार समूह पर सार्वजनिक पूछा था (लोग तो ये भी कहेंगे कि एलीबी गढ़ रहा है साला!) उनसे जातिगत संबंधों की बातें कही जा रही हैं (जातिवाद ब्लॉगरी में भी लागू है गुरु, अपुन श्रीवास्तव है तो तमाम श्रीवास्तवों को ही तो चुनेगा ना!) – तो यह स्पष्ट कर दूं कि उनसे मेरा संबंध मात्र एक हिन्दी चिट्ठाकार का दूसरे हिन्दी चिट्ठाकार जितना ही है. ये महज संयोग है कि दोनों के जातिनाम श्रीवास्तव हैं. तो ये क्या विजेताओं और निर्णायकों के लिए कोई गुनाह है? मैंने यहाँ पर स्पष्टीकरण दिया है कि ममता जी को चार में से फर्स्ट एमंग इक्वल मान कर और डायस पर एक स्त्री ब्लॉगर को देखने की हम सभी निर्णायकों की अदम्य इच्छा ने उन्हें चुना तो हमने क्या कोई गुनाह किया है?

आज व्यंज़ल की जगह पेश है डिस्को. खालिस दर्दे डिस्को.

बी ए ब्लॉग अवार्ड सेलेक्टर...


हू हू हू ओ या या  या आआआ...

वान्ना मेनी स्लीपलेस नाइट्स?
वान्ना ड्रीडफुल, हांटिंग, हॉरिबल नाइटमेअर्स?
बी ए ब्लॉग सेलेक्टर
बी ए ब्लॉग अवार्ड सेलेक्टर
धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड सलेक्टर हो हो हो....

वान्ना डिग योर पास्ट?
वान्ना क्वेश्चंड योर कैपेबिलिटीज़?
वान्ना शो योर कास्ट क्रीड एंड क्रेडेंशियल्स?

बी ए ब्लॉग सेलेक्टर

बी ए हिन्दी ब्लॉग अवार्ड सेलेक्टर

धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड सलेक्टर हो हो हो....

 

वान्ना सी टर्निंग आईज़?

वान्ना सी मोकिंग फेसेस एट यू?

वान्ना मेकिंग फ़न ऑव योर सेल्व?

बी ए ब्लॉग सेलेक्टर

बी ए हिन्दी ब्लॉग अवार्ड सेलेक्टर

धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड सलेक्टर हो हो हो....

 

वान्ना बैग पार्डन टू एवरी सैन एंड इनसैन?

वान्ना गो एक्स्प्लेनिंग एवरी रैट एंड कैट?

वान्ना मेक योर ब्लॉगिंग लाइफ फुल्ली मैश?

बी ए ब्लॉग सेलेक्टर

बी ए हिन्दी ब्लॉग अवार्ड सेलेक्टर

धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड सलेक्टर हो हो हो....

धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए हिन्डी ब्लॉग अवार्ड सलेक्टर हो हो हो....

COMMENTS

BLOGGER: 26
  1. रवि जी, यकीन मानिए... हम आपका खालिस दर्दे डिस्को पढकर हँस रहे हैं..:) और याद कर रहे हैं जब इसी तरह बच्चों को कबीर के दोहे रटवाए थे...
    जहाँ तक निर्णायक बनने की बात है तो यह सब तो झेलना पड़ेगा क्योंकि हमारे अन्दर का बच्चा कभी जाग भी जाता है. इस अन्दाज़ को भी प्यार से देखिए.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह क्या कहने। आपका भी जवाब नही। (पर प्रश्न है बहुत सारे)

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रिय रवि जी,
    चूंकि मैं सैकडों बार निर्णय दे चुका हूं (एक अध्यापक का जीवन ही यह है) अत: मुझे लगा कि आप तीनों के प्रति लोगों का रूख सही नहीं है, एक तरफ से तो लोगों को प्रोत्साहित करो, पर दूसरी ओर कृतघ्न एवं तंग सोच के लोगों के जूते खाओ. अत: मुझे यह उचित लगा कि सामूहिक रूप से आप लोगों के निर्णय का अनुमोदन किया
    जाये.

    आपने दीपक भारतदीप से माफी मांगी, यह आपकी
    महानता है.

    अंग्रेजी में एक कहावत है:

    To err is human (गलती करना मानव स्वभाव को प्रदर्शित करता है)
    To forgive is to divine (माफ करना दिव्य स्वभाव को प्रदर्शित करता है)

    मैं आज इसके साथ एक और वाक्य जोडना चाहता हूं:

    To Ask forigiveness should be something
    greater than that !! Surely not less than divine,
    Specially when you have done no wrong.

    (माफी मांगना भी दिव्य स्वभाव को प्रदर्शित करती है, खास कर जब किसी ने गलती नहीं की है लेकिन जब वह अमनचैन बनाये रखने के लिये झुक जाता है एवं माफी मांगता है).

    आप लोगों ने हिन्दी चिट्ठाकारी एवं चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने के महान यत्न के लिये जो त्याग किया है, एवं जो व्यक्तिगत अपमान सहा है यह व्यर्थ नहीं जायगा.

    एक समान नंबर चार चिट्ठाकारों को मिलने पर (जिन में से एक मै था), आप लोगों ने हम चारों में से ममता जी को पुरस्कार के लिये चुना. यह सही किया. पुरुष-प्रधान समाज में स्त्रियों को तो प्रोत्साहन मिलना ही चाहिये. दूसरी बात, ममताजी चिट्ठाजगत में मेरी छोटी बहन के समान हैं. घर में जब किसी कनिष्ठ व्यक्ति आदर होता है तो सभी ज्येष्ठ व्यक्तियों के लिये यह आदर की बात है. अत: समान नम्बर वाले चार चिट्ठाकरों में से ममता जी को चुनने के निर्णय का मैं खुले आम अनुमोदन करता हूँ.

    इतना ही नहीं, कुछ थोडे से चिट्ठाकरों द्वारा आदरणीय निर्णायकों का जो अनादर किया जा रहा है उसके लिये मैं आप लोगों से माफी मांगता हूँ. यह भी याद दिलाना चाहता हूँ कि चंद लोगों की आवाज को को हिन्दी चिट्ठाजगत की आवान न समझा जाये.

    जवाब देंहटाएं
  4. डिस्को व्यंजल अच्छी लगी, आप तो अंग्रेजी में भी व्यंजल बढिया लिखते है।

    रही विवाद की बात तो इक ही बात सही है

    "नेकी कर और Recycle bin में डाल"

    जवाब देंहटाएं
  5. रवि जी,
    जब कल मैंने आपका 'एकालाप' पढा - जहाँ आपने चर्चा की 'पुरस्कारों और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है' तो आपकी सोच की ऊंचाई का अनुमान हुआ।

    अओर जब आज पढ - 'लोग तो ये भी कहेंगे कि एलीबी गढ़ रहा है साला!' तो आपके चिंतन की गहराई दिखी।

    बन्धु मैं तजुर्बे और उम्र दोनों में बहुत छोटा हूँ। अतः विनीत होकर कहूँगा आगे बढ जाओ। 'न्यायाधीश की गद्दी' है ही कांटों की सेज। किसी एक पक्ष को तो रूठना ही है। पर आनंद इस बात में है कि आप स्वयं जानते हैं कि आपने स्वयं न्याय-प्रक्रिया में कोई कमी नहीं की।

    विनीत
    संजय गुलाटी मुसाफिर

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह क्या शानदार गाना लिखा है.. एक एवार्ड तो आप को इस गाने के लिए दिया जाना चाहिए! ही हॉ..

    जवाब देंहटाएं
  7. बेनामी9:31 pm

    " ममता जी को चार में से फर्स्ट एमंग इक्वल मान कर और डायस पर एक स्त्री ब्लॉगर को देखने की हम सभी निर्णायकों की अदम्य इच्छा ने उन्हें चुना तो हमने क्या कोई गुनाह किया " रवि रतलामी
    "पुरुष-प्रधान समाज में स्त्रियों को तो प्रोत्साहन मिलना ही चाहिये " शास्त्री जी

    अत्यंत खेद के साथ ये लिख रही हूँ
    अगर ममता के ब्लोग का चुनाव इसलिये हुआ है की वह महिला है और उनको प्रोतासान मिलना चाहीये तो आप ने ये पुरूस्कार दे कर उनको सम्मान नहीं दिया है । आप केवल पुरुषो की महानता को दर्शा रहे है । मे समझती हूँ कि ममता का ब्लोग अपनी जगह पुरूस्कार योग्य है तो ही उसे पुरूस्कार दे , या ये कह कर दे की महिला ब्लॉगर को समानित कर रहे है । आपने पुरूस्कार की प्रतिश्दा को ये कह कर कम करदिया की महिला को मंच पर देखना आप का उद्शेय था ।
    ममता पुरुस्कार ले या ना ले ये उनका व्यक्तीगत निर्णय है पर आप ने उन्हें जिस कंडीशन की वज़ह से ये पुरूस्कार दिया है वो सरासर गलत है

    जवाब देंहटाएं
  8. समझा जा सकता है कि किस पीड़ा मे आपने यह पोस्ट लिखी होगी पर इस डिस्को गीत को पढ़कर यह भी समझा जा सकता है कि आप अपनी बात को उतना महत्वपूर्ण नही जाहिर करना चाहते!
    मुझे यही लगता है कि पुरस्कार उचित ही दिए गए हैं।
    खैर!……कुछ तो लोग कहेंगे………लोगों का काम है कहना……।

    मुन्ना भाई उवाच-- ए भिड़ू, गाना तो मस्त लिखेला है पन जब इसका विडियो शूट होएंगा तो उसमे तुमीच को डांस करना पड़ेंगा मामू। ;)

    जवाब देंहटाएं
  9. रवि जी बाकी बातों को गोली मारिए पर जे गीत तो भोतई सई हे । हम सोच रहे हैं कि बिना फिल्‍लम में आए ही इसे फिल्‍मफेयर के लिए नामांकित करवा दें ।
    भोत दर्द भरा गाना है । आंसू आ गये । बू हू हू । मुकेस जिंदा होते तो उनसे गवा लेते । अब हमई गा देंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  10. ले ग भईया टेंशन झिन ले । घर के सियानों ल कभू कभू सुने ल लागथे, तैं हर तो हमार लटलटाए बिही के पेंड अस भाई लहस जा दुनियां हा तोर मीठ फल खा के बखानही त ओखरे मूह पिराही ।
    संजीव
    त्रिलोचन : किवदन्ती पुरूष

    जवाब देंहटाएं
  11. रवि जी मुझे तो इस प्रतियोगिता के बारे में भी आप की पोस्ट से पता चल रहा है, ममता जी को बधाई। मैं आप को भी बहुत कम जानती हूं पर इस पोस्ट से ये तो पता चल रहा है कि आप का सेंस ओफ़ ह्युमर काफ़ी स्ट्रोंग है, गीत हमें सबसे बढ़िया लगा। मिथुन चक्रवर्ती नाच सकता है इस पर, मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  12. लगता है कि गुरु जी आप ने इसे दिल पे ले लिया है.
    ( अब गाना होगा... दिल पे मत ले यार .. दिल पे मत ले .. धूम धूम ला ला चक दे चक दे , धूम धूम ला ला चक दे चक दे ,दिल पे मत ले ...)

    मामला कुछ कुछ इमोशनलात्मक हो गया था अत: गाना डालना ज़रूरी था.

    आप कोइ बकनर थोडी ना हैं कि आप पर उंगली उठेगी? कमाल है ...
    ( ऐसी प्रतियोगिताओं में निर्णायक सदैव मुश्किल में ही होता है, अत: पहले उन्हें ही बधाई दी जानी चाहिये,विजेताओं को बाद में)

    ( य़हां फिर एक गाना .. जाने भी दो यारो ....धूम धूम ला ला चक दे चक दे ,)

    जवाब देंहटाएं
  13. अब टिप्पणी के लिए जो बचा है वही करता हूँ। आप को प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  14. माफी क्‍यों मांगी आपने? क्‍या कोई गुनाह किया था? वैसे आपका गाना जोरदार है.सुन कर लगा..
    वान्‍ना क्रश देयर हैड
    वान्‍ना फील देम सैड...
    नेवर से सॉरी मैन
    आलवेज़ बी ए सेलेक्‍टर मैन

    जवाब देंहटाएं
  15. ये रह गया था......
    धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...

    जवाब देंहटाएं
  16. पंकज - दर्द हिन्दुस्तानी जी - आपके हर प्रश्नों का जवाब हम देंगे. यकीन मानिए. हमने कांच की तरह साफ काम किया है. उसमें हर चीज पारदर्शी दिखाई देगी. पूछ के तो देखिए.

    जवाब देंहटाएं
  17. अत्यंत खेद के साथ लिख रही हूं जी...(संभवतः रचना जी)
    आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया - फर्स्ट एमंग इक्वल. और, लेडीज़ फर्स्ट!

    जवाब देंहटाएं
  18. Ravi ji
    I have posted this comment on saarthi reposting it here because a wrong precednce is being set

    "Sir
    You are a teacher your self . When ever you give marks to someone to declare results and if 3 people get equal marks do you give the award to one out of them because she is a woman ??
    in case 3 people get equal marks then they all qualify for the award and it has to be distributed among all three .
    all three will will be known as 3rd position holder
    then why are you becoming a part of system that is setting a wrong precedence by giving award to one out of three because she is a woman.
    such things in long run make people say that woman dont deserve awards they get it because they are woman.
    i think you should have been the first person to guide the judges if they had faltered .
    this is the first award that has come for blogger community and if a precedence will be set which is wrong then int he coming years we are going to all follow the wrong precedence
    judges are right in judging but they can not select one among three when all three have equal marks.
    in case they had to then they should not have shown the marks .
    no one is questioning the intregrity of judges but they are also humans and they also can be corrected "

    जवाब देंहटाएं
  19. रवि जी आप सही हो सकते है अपनी जगह। पर जो कुछ हुआ उससे मेरे करीब के कई ब्लागर आहत है। आपने देखा होगा कि बहुत से ब्लाग जगत से जा रहे है। मै भी विचार कर रहा हूँ कि सभी ब्लाग बन्द कर दूँ। जब मै ब्लाग की दुनिया मे आया तो आरम्भ के संजीव के माध्यम से आपके बारे मे पता चला। आप को हम लोग आदर्श मानते रहे पर इस बार आपने जो अपने मित्र की संस्था और मित्रो के लिये किया उससे मन उचट गया। मुझे लगता है कि यह बात उन लोगो को इसी रूप मे बताने की जरूरत है जो इस जगत मे नये आ रहे है। यह भी भारतीय साहित्यिक दुनिया की तरह गन्दी राजनीति भरी जगह है। हिन्दी ब्लाग जगत खूब बढे और आप पूजे जाये पर मेरा तो दम घुटता है अब यहाँ। मैने तो सम्मान के लिये आवेदन ही नही किया था। फिर आपने उसपर निर्णय दे दिया। यह कहाँ की शराफत है? आप अभी बुलन्दी पर है। आपकी इस पोस्ट से झलकता है यह। कभी तो आप जमीन पर आयेंगे। उसी दिन सीधी बात करेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  20. रहिमन नीर पखान, बूड़ै पै सीझै नहीं ।
    तैसे मूरख ज्ञान, बूझै पै सूझै नहीं ।।
    अर्थात मूर्खता और जड़ता में कोई अंतर नहीं।
    आप तो बहते दरिया बने रहिये रविजी। मस्त रहिए। नेकी करिये, दरिया में डालते जाएँ। किसी को सफाई न दें। भूमिका में आपने साफ लिखा तो भी लोग यही समझ रहे हैं कि हमने प्रविष्टियां भेज कर सम्मान हासिल किया है....
    दर्दे-डिस्को जबर्दस्त है।

    जवाब देंहटाएं
  21. पंकज जी,
    आप इतना बेहतरीन काम कर रहे हैं और इसी वजह से पुरस्कारों के संभावित विजेताओं में आपका नाम शुरू से अंत तक रहा. वैसे आपका काम किसी पुरस्कार का मोहताज नहीं है. आपकी एक एक प्रविष्टि उसके हर पाठक के लिए मूल्यवान धरोहर की तरह होती है और ये विश्वास रखिए कि कोई भी पुरस्कार आपके इन महान कार्यों में बाल बराबर भी इजाफ़ा नहीं कर सकता. आपसे आग्रह है कि आप अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें.

    जवाब देंहटाएं
  22. Rachana Ji,

    Thanks for your input. But, may I correct you - This is not first Hindi blog award! Hindi Blog awards had been given since 3-4 years.

    Further, you may be correct in your perception, but, as judge, we are also right in our own.

    Regards,
    Ravi

    जवाब देंहटाएं
  23. आपके सन्देश के लिये धन्यवाद। चलिये इस विवाद को यही समाप्त करते है और अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यो के लिये लगाते है। मै अपनी वो पोस्ट हटा देता हूँ ब्लाग से।

    जवाब देंहटाएं
  24. बेनामी5:52 pm

    देखिये जी आजकल सारे निर्णायक बेवकूफ हैं और आप तो विशेषकर ( संदर्भ : आपकी टिप्पणी :)) लेकिन हम आपको ऎसे जाने नहीं दे सकते. यदि आप गये तो हमारे निर्णायक विरोधी मोर्चे का क्या होगा.आप तो अभी आने वाले सौ सालों तक निर्णायक बने रहिये उसके बाद हमारे पोते पोती निरधारित करेंगे कि आपको निर्णायक बने रहना है या नहीं.कमसे कम आपके बहाने हम लोग राखी सावंत से तो मिल सकेंगे.

    वैसे नयी खबर है कि आगे से हम झुमरी तलैया से ब्लॉगिंग करेंगे इसलिये आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में हमारा भी नाम शामिल समझा जाय.

    काकेश http://kakesh.com

    जवाब देंहटाएं
  25. रविदादा,हम भी आपको पढ़-पढ़ कर चिट्ठा लेखन में कूदे हैं देखते हैं कि क्या दे पाते हैं उस समाज को वापिस जिससे काफी कुछ पाया है । आप हमारे लिये अनुकरणीय हैं ,साधुवाद स्वीकारें ...

    जवाब देंहटाएं
  26. Ravi ji
    aapki karyakshamata ko hamara naman .

    बहुत कुछ पढकर जाना है ab देखना बाकी है!!!!!!!
    देवी नागरानी

    जवाब देंहटाएं
आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

तकनीकी ,1,अनूप शुक्ल,1,आलेख,6,आसपास की कहानियाँ,127,एलो,1,ऐलो,1,कहानी,1,गूगल,1,गूगल एल्लो,1,चोरी,4,छींटे और बौछारें,148,छींटें और बौछारें,341,जियो सिम,1,जुगलबंदी,49,तकनीक,56,तकनीकी,709,फ़िशिंग,1,मंजीत ठाकुर,1,मोबाइल,1,रिलायंस जियो,3,रेंसमवेयर,1,विंडोज रेस्क्यू,1,विविध,384,व्यंग्य,515,संस्मरण,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,स्पैम,10,स्प्लॉग,2,हास्य,2,हिंदी,5,हिन्दी,509,hindi,1,
ltr
item
छींटे और बौछारें: अइयो रब्बा कभी निर्णायक न बनना.....
अइयो रब्बा कभी निर्णायक न बनना.....
छींटे और बौछारें
https://raviratlami.blogspot.com/2008/01/blog-post_12.html
https://raviratlami.blogspot.com/
https://raviratlami.blogspot.com/
https://raviratlami.blogspot.com/2008/01/blog-post_12.html
true
7370482
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content